मामला रामनगर बनकट पंचायत के वार्ड नम्बर 8 का
ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया: बुधवार के दिन मझौलिया प्रखंड के रामनगर बनकट पंचायत स्थित सामुदायिक भवन परिसर में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए वार्ड नंबर 8 में नए वार्ड सचिव का चयन किया गया।वार्ड सभा की अध्यक्षता वार्ड सदस्य आएशा खातून ने की।सभा मे विकास कार्य मे बाधक बने वार्ड सचिव पूर्व वार्ड सचिव आलोक कुमार को हटाकर सर्वसम्मति से नए वार्ड सचिव के पद पर प्रेमचंद्र कुमार ठाकुर का चयन किया गया।
इस संदर्भ में वार्ड सदस्य आएशा खातून ने बताया कि पूर्व वार्ड सचिव आलोक कुमार हमेशा वार्ड के विकास कार्य मे बाधा उत्पन्न कर रहे थे साथ ही आये दिन हमेशा झगड़ा झंझट पर उतारू रहते थे।इस संदर्भ में लिखित आवेदन पूर्व में ही स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी जा चुकी थी।इस बैठक का संचालन एवं पर्यवेक्षण के लिए पंचायत सचिव तथा पंचायती राज पदाधिकारी मझौलिया को लिखित सूचना के आधार पर किया गया। साथ ही बिहार सरकार के नियमावली के आलोक में विभागीय पत्रांक उप/मु. म. नि. योजना 19-4-2016 प.रा. 27-3-2018 के द्वारा वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति का गठन जो 2 वर्ष के लिए किया गया था जिसका अवधि 2 वर्ष पूर्ण हो चुका है।
जिसकी सूचना वार्ड के सभी जनता एवं सदस्य को वार्ड सभा के माध्यम से विगत 23 अगस्त को दिया जा चुका है।उसी आलोक में भवन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठक कर बुधवार को नए वार्ड सचिव पद पर प्रेमचंद कुमार ठाकुर का चयन किया गया। वार्ड सदस्य आएशा खातून ने इस चयन की लिखित जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी बैजू कुमार मिश्रा को देने की बात कही। अपने चयन पर प्रेमचंद्र कुमार ठाकुर ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता वार्ड नंबर 8 का विकास करना है।
उन्होंने कहा कि सभी सरकारी योजनाओं का शत प्रतिशत क्रियान्वयन अपने वार्ड में करेंगे । विकास से वंचित जनता को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे।मौके पर सदस्य अयूब अंसारी,गुली मियां, पंच छठिया देवी,ग्रामीण जनता मुकेश कुमार,असर्फी ठाकुर,अनुज ठाकुर,अंकित कुमार गिरी,मनोज गिरी आदि उपस्थित थे।