निर्धारित तिथि को ऑडिट नहीं कराने वाले संबंधित पंचायत/प्रखंड की अगली किस्त पर लगेगी रोक।

निर्धारित तिथि को ऑडिट नहीं कराने वाले संबंधित पंचायत/प्रखंड की अगली किस्त पर लगेगी रोक।

Bettiah Bihar West Champaran

संबंधित के विरूद्ध वेतन अवरूद्ध एवं प्रपत्र-क गठित करने की भी होगी कार्रवाई।

जिलाधिकारी द्वारा की गयी अंकेक्षण कार्य प्रगति की समीक्षा।

निर्धारित अंकेक्षण तिथि को अनुपस्थित रहे अधिकारियों/कर्मियों से शोकॉज करने तथा अग्रतर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

बेतिया। जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा आज लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र के निष्पादन हेतु जिलास्तर पर कैम्प मोड में कराये जा रहे अंकेक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य है, इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पूर्ण कराना अतिआवश्यक है।

उन्होंने कहा कि अंकेक्षण कार्य की लगातार उच्चस्तरीय  समीक्षा की जा रही है। इस कार्य में तनिक भी लापरवाही, शिथिलता एवं काताही बतरने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिया कि लंबित अंकेक्षण कार्यों को ससमय पूरा करने के उदेश्य से जिलास्तर पर रोस्टर वाइज कैम्प का संचालन किया जा रहा है। इसके माध्यम से शत-प्रतिशत अंकेक्षण मामलों को अविलंब निष्पादित कराना सुनिश्चित किया जाय।

समीक्षा के क्रम में बताया गया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार जिलास्तर पर जिला परिषद सभागार में अंकेक्षण दल की उपस्थिति में अंकेक्षण कार्य कराया जा रहा है। निर्धारित रोस्टर के अनुरूप कुछेक अधिकारी/कर्मी अनुपस्थित पाये गये हैं, जिस कारण उनके पंचायत का अंकेक्षण कार्य निष्पादन करने में परेशानी हो रही है।

जिलाधिकारी द्वारा सख्त निर्देश दिया गया कि जिलास्तरीय कैम्प से अनुपस्थित अधिकारियों को तुरंत शोकॉज करें। इसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं होने पर वेतन बंद, प्रपत्र-क गठित करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसके उपरांत भी कोताही बरतते हुए निर्धारित तिथि को ऑडिट नहीं कराने वाले संबंधित पंचायत/प्रखंड की अगली किस्त पर रोक लगाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। अंकेक्षण कार्य बाधित होने के कारण जिम्मेवार मानते हुए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के विरूद्ध भी अनुशासनिक कार्रवाई की जाय।

उन्होंने निर्देश दिया कि संबंधित वरीय पदाधिकारी कैम्प मोड में शत-प्रतिशत अंकेक्षण पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे। कार्य प्रगति का प्रतिवेदन प्रत्येक दिन उपलब्ध करायेंगे।

ज्ञातव्य हो कि त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं एवं ग्राम कचहरियों को सरकार द्वारा कार्यान्वित विभिन्न योजनाओं के लिए विभिन्न मद में प्राप्त राशि का भौतिक एवं वित्तीय लेखा का अंकेक्षण कार्य जिलास्तर पर कैम्प मोड में कराया जा रहा है। इस हेतु तिथि का निर्धारण कर दिया गया है। 27 एवं 28 जनवरी 2023 को बेतिया, पिपरासी एवं लौरिया प्रखंडों के लंबित मामलों का अंकेक्षण कार्य पूर्ण कराया जायेगा। इसी तरह 30 एवं 31 जनवरी 2023 को नौतन, गौनाहा एवं भितहां, 02 एवं 04 फरवरी 2023 को बैरिया, सिकटा, ठकरहां, 06, 07 एवं 08 फरवरी 2023 को मझौलिया, नरकटयागंज एवं बगहा-01, 10 एवं 11 फरवरी को योगापट्टी, मैनाटांड़ एवं मधुबनी, तथा 13, 14 एवं 16 फरवरी 2023 को चनपटिया, रामनगर एवं बगहा-02 प्रखंडों के लंबित अंकेक्षण का कार्य पूर्ण कराया जायेगा।

अंकेक्षण कार्य में प्रखंड नाजिर, पंचायत सचिव एवं लेखापाल-सह-आईटी सहायक भाग लेंगे। साथ ही प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी/प्रभारी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी पर्यवेक्षण पदाधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं।

समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, श्री अनिल राय, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, श्री मनीष कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *