हर पात्र महिला तक पहुँचे मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का लाभ : जिला पदाधिकारी।
गड़बड़ी करने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई।
अधिकारी अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और सक्रियता से करें ताकि इस योजना के उद्देश्यों को समयबद्ध तरीके से हासिल किया जा सके।
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न।
बिचौलियों एवं अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहने की अपील।
अवैध उगाही की शिकायत पर चार कर्मियों को किया गया बर्खास्त।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण) मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर आज जिला पदाधिकारी, श्री धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजना के विभिन्न पहलुओं, प्रगति, चुनौतियों और पारदर्शिता पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री सुमित कुमार, प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा, श्रीमती नगमा तबस्सुम, डीपीएम जीविका, श्री आर.के. निखिल समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक और क्षेत्रीय समन्वयक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।
जिलाधिकारी, श्री धर्मेन्द्र कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और ग्रामीण व शहरी दोनों अर्थव्यवस्थाओं को सशक्त करने की दिशा में राज्य सरकार की अत्यंत महत्वपूर्ण पहल है। महिला सशक्तीकरण की दिशा में यह योजना एक नई उड़ान है, अतः इसका लाभ जिले की हर पात्र महिला तक पहुँचना चाहिए।
उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और सक्रियता से करें ताकि इस योजना के उद्देश्यों को समयबद्ध तरीके से हासिल किया जा सके।
उन्होंने निर्देश दिया कि लाभुकों की पहचान निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से की जाए। इसके साथ ही योजना के तहत प्रशिक्षण, ऋण उपलब्धता और रोजगार सृजन की प्रक्रिया की नियमित मॉनिटरिंग अनिवार्य रूप से की जाए। उन्होंने सभी प्रखंडों को विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक महिलाओं को योजना से जोड़ने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान डीपीएम जीविका ने जानकारी दी कि योजना के क्रियान्वयन में अवैध उगाही की शिकायत मिलने पर तत्काल जांच कराई गई। जांच में दोषी पाए गए चार कर्मियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है।
इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों को चिन्हित कर उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी सतर्क रहें और पूरी ईमानदारी से कार्य करें।
जिला पदाधिकारी, श्री धर्मेन्द्र कुमार ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना जिले की सभी पात्र महिलाओं के लिए है। किसी भी लाभुक को योजना का लाभ लेने हेतु बिचौलियों या अवैध वसूली करने वालों के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए। अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी प्रकार की शंका की स्थिति में सीधे जीविका के प्रखंड या जिला कार्यालय से संपर्क करें।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर कोई भी व्यक्ति, चाहे वह सरकारी अधिकारी हो, कर्मचारी हो अथवा आम नागरिक हो, अवैध उगाही का प्रयास करता है तो उसकी सूचना तुरंत जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएँ। प्रशासन तत्काल सख्त कार्रवाई करेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना का सफल क्रियान्वयन तभी संभव है जब अधिकारी जिम्मेदारी और पारदर्शिता के साथ कार्य करें तथा महिलाएँ अधिक से अधिक संख्या में इससे जुड़कर आत्मनिर्भर बनें। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारियों और प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इस योजना की प्रगति की नियमित समीक्षा और अनुश्रवण करें।
