6 लाख 1 हजार एक सौ दस रुपया बिजली राजस्व जुर्माना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज।
अवैध रूप से बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्ता हो जाएं सावधान।
सघन छापेमारी अभियान लगातार रहेगा जारी।
मझौलिया से संजय पांडे के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
मझौलिया(पच्छिम चम्पारण)
मझौलिया विद्युत कार्यपालक अभियंता बेतिया एवं विद्युत अभिक्षण अभियंता एसटीएफ मोतिहारी के निर्देश पर अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ 6 लाख एक हजार 6 सौ दस रुपया का जुर्माना थाना में सहायक कार्यपालक विकास कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है श्री कुमार ने बताया कि शिकारपुर विद्युत ग्रिड के कनीय अभियंता रतन कुमार झा तथा माधोपुर विद्युत ग्रीड के कनीय अभियंता प्रदीप कुमार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है उन्होंने बताया कि अवैध रूप से चोरी कर बिजली जलाने में 25 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई जिसमें माधोपुर ग्रीड के मेसर्स स्टार हॉस्पिटल बखरिया वार्ड नंबर 14 के शेख अमानुल्लाह के पुत्र परवेज आलम के पर 76 हजार688 रुपया लाल सरैया पंचायत के वार्ड नंबर 16 के ईश्वर साहनी के पुत्र कोलाई सहनी के खिलाफ 42 हजार 323रुपया सिंधु सहनी के पुत्रगुड्डू कुमार पर 23 हजार 594 रुपया सुरेश साहनी की पत्नी सुशीला देवी पर 20 हजार 899 रुपया उसी पंचायत के वार्ड नंबर 9 निवासी हरिनारायण सहनी के पुत्र अर्जुन सहनी पर 22हजार 444 रुपया अवहार शेख पंचायत के वार्ड नंबर 11 निवासी रामप्रसाद साह की पत्नी धूनी देवी पर 21 हजार 594 रुपया वार्ड नंबर 6 के महादेव प्रसाद पर 28 हजार 27 रुपया मझरिया शेख पंचायत के भागीरथ राउत के पुत्र राम श्री पटेल पर 20 हजार 288 रुपया वार्ड नंबर 11 निवासी नवाब यादव के पुत्र रघुपति यादव पर 16हजार 424 रुपया राम यादव के पुत्र विनोद यादव पर 18हजार 619 रुपया रामसुंदर यादव के पुत्र सुदामा यादव पर 5 हजार 690 रुपया वार्ड नंबर 3 सफीउल्लाह के पुत्र जमशेद आलम पर 18हजार 362रुपया हुई विचंडी यादव के पुत्र रमाशंकर यादव पर 3 हजार 892 रुपया तथा जो कटिया पंचायत के नानू सती टोला वार्ड नंबर 1 निवासी जगदेव यादव के पुत्र जय किशोर यादव पर 28 हजार 212 रुपया प्रभु यादव की पत्नी सुगंधी देवी पर 23 हजार 73 रुपया बद्री यादव के पुत्र रामायण यादव पर14हजार 993 रुपया वही शिकारपुर ग्रीड के ढोक रहा वार्ड नंबर 6 के मुन्ना शर्मा की पत्नी माला देवी पर 62 हजार 412 रुपया सरिस्वा बाजार वार्ड नंबर 10 निवासी रमाशंकर चौरसिया के पुत्र संतोष कुमार चौरसिया पर 27 हजार 433 रुपया वार्ड नंबर 8 के बुझारण साह के पुत्र राजू साह पर 17हजार 692 रुपया ध्रुव साह के पुत्र सुमन कुमार पर 35 हजार 594 रुपया भूतेली साह के पुत्र राजू साह पर 10हजार 944 रुपया सुरेंद्र मिश्रा के पुत्र आशीष मिश्रा पर 24 हजार674 रुपया तुलसी मिश्रा के पुत्र चंद्रशेखर मिश्रा पर 23हजार300रुपया तथा जगन्नाथ यादव के पुत्र हरिहर यादव पर 13 हजार 938 रुपया जुर्माना तथा पूर्व की बकाया राशि के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कराया गया है उन्होंने बताया कि जुर्माना की राशि में कंपार्टमेंटल चार्ज नहीं जोड़ा गया है वह अलग से देना होगा
इधर इस अभियान को लेकर अवैध बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं मैं हड़कंप मचा हुआ है।