मैनाटांड़ में बिजली का करंट लगने से 7 वर्षीय बिट्टू कुमार की हुई मौत।

मैनाटांड़ में बिजली का करंट लगने से 7 वर्षीय बिट्टू कुमार की हुई मौत।

Bettiah Bihar West Champaran

मैनाटांड़ में बिजली का करंट लगने से 7 वर्षीय बिट्टू कुमार की हुई मौत।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

मैना टांड़(पच्छिम चम्पारण)
मैनाटांड़ थाना क्षेत्र केअशोक वृतिपुरा गांव में अपराह्न करंट लगने से 7 वर्षीय बिट्टू कुमार की मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। हर कोई इस दर्दनाक घटना से स्तब्ध है। परिवार को दाढ़स बंधाने में कोशिश कर रहा है।घटना के बारे में संवाददाता को ग्रामीण ने बताया कि मृतक बिट्टू कुमार,पोषण पासवान का पुत्र था,वह घर में पानी के मोटर चालू करने के लिए स्विच ऑन करअंदर जा रहा था,इसी दौरान घर के पास से गुजर रही बिजली की तार कट कर लोहे की ग्रिल से सटी हुई थी,जैसे ही बिट्टू ने ग्रिल को छुआ वह तेज करंट की चपेट मेंआ गया,मौके पर भी अचेत होकर गिर पड़ा।परिजन तुरंत उठाकर उसको अस्पताल ले गए,मगर डॉक्टर ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। मृत्यु की खबर सुनते ही मां वसुंधरा देवी बार-बार बेहोश हो रही थी,जबकि पिता पोषण पासवान गहरी सदमे में है। परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने संवाददाता को बताया कि बिजली विभाग के लापरवाही से हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया। उनका कहना है कि बिजली तारों के मरम्मत और देखभाल समय पर नहीं की जाती है, जिसे ऐसी दुर्घटनाएं बार-बार हो रही हैं। इस दर्दनाक घटना से पूरे ग्रामीण क्षेत्र में शोक का माहौल बन गया है,पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *