बेतिया पटना एक्सप्रेसवे का हुआ शिलान्यास,10 हजार 21करोड की लागत से बनेगी।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
बेतिया पटना एक्सप्रेसवे के अंतिम चरण का शिलान्यास हो गया।इस अवसर पर बेतिया को 10 हजार 21 करोड रुपए की सौगात मिली। इस परियोजना के पूरा होने के बाद बेतिया से पटना की दूरी केवल 162 किलोमीटर रह जाएगी,जिसे लोग महज 2 घंटे में तय कर सकेंगे। संवाददाता को मिली जानकारी केअनुसार, एक्सप्रेसवे 4 लेन का होगा जिस पर लोग कानूनी रूप से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा के रफ्तार से गाड़ी,कार चला सकेंगे,इससे पश्चिम चंपारण से पटना तक का सफर आसानऔर तेज हो जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के साथ-साथ बेतिया शहर को 8 किलोमीटर लंबा नया फोर लेन बाईपास भी मिलेगा,इससे शहर की जाम की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी।दोनों परियोजनाओं को मिलाकर कुल 170 किलोमीटर की दूरी कोआधुनिक सड़क से जोड़ा जाएगा। यह संपर्क सड़क केवल यात्रियों के लिए सहूलियत नहीं है,बल्कि यह क्षेत्र का सामाजिक,आर्थिक विकास की नई राह खोलेगा। व्यापार,शिक्षा,स्वास्थ्य, रोजगार के अवसरों में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी।
