बेतिया में चाकूबाजी की घटना में19 वर्षीय युवक युवक बुरी तरह हुआ घायल।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के नौरंगा वार्ड संख्या 18 में चाकूबाजी की घटना सामने आई है। संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार,19 वर्षीय युवक,बलजीत पासवान पर चाकू से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।घायल युवक ने संवाददाता को बताया में बताया कि धर्म मलिक का पुत्र अरविंद उर्फ़ चीनी ने बिना किसी दुश्मनी और पूछताछ केअचानक मुझ पर जानलेवा हमला कर दिया।इस वारदात में बलजीत पासवान बुरी तरह घायल हो गए हैं,उनका इलाज बेतिया GMCH अस्पताल में चल रहा है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची,साथ ही मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
पुलिस ने संवाददाता को बताया कि आरोपी को जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा।