मझौलिया में बहुमंजिला विवाह भवन में काम कर रहे हैं मजदूर के गिरने से हुई मौत।

मझौलिया में बहुमंजिला विवाह भवन में काम कर रहे हैं मजदूर के गिरने से हुई मौत।

Bettiah Bihar West Champaran

मझौलिया में बहुमंजिला विवाह भवन में काम कर रहे हैं मजदूर के गिरने से हुई मौत।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

मझौलिया(पच्छिम चम्पारण)
मझौलिया थाना क्षेत्र के
सेनवरिया पंचायत के अमवा बैरागी टोला निवासी,35 वर्षीय राजदेव रावत की मौत पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना क्षेत्र के छग्रांगां वाटर पार्क के पीछे बहुमनजिला विवाह भवन से गिरने से उसकी मौत हो गई।मौत की खबर मिलने से परिवारजनों में चीखपुकार शुरू हो गया। सुगौली पुलिस ने लाश को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया।मृतक की एक बेटाऔर एक बेटी है।बेटी शादी करने लायक है। पत्नी ने संवाददाता को बताया कि विवाह भवन में 15 दिन से मजदूरी करने के लिए जा रहे थे ,मजदूरी करने के लिए जाते समय राजीव रावत ने पत्नी से समय पर लौटआने की बात कहकर चल गए,मगर वह जिंदा तो नहीं आए मगर उनका शव ही घर पर आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *