बाइक की जोरदार ठोकर से एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की हुई दर्दनाक मौत।

बाइक की जोरदार ठोकर से एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की हुई दर्दनाक मौत।

Bettiah Bihar West Champaran

बाइक की जोरदार ठोकर से एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की हुई दर्दनाक मौत।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

मझौलिया(पच्छिम चम्पारण)
मझौलिया थाना क्षेत्र के बखरियां वार्ड नंबर 7 निवासी 65 वर्षीय स्वर्गीय सरयुग यादव के पुत्र सूरत यादव को एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई है। घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि मृतक सूरत यादव मवेशी के लिए चारा डालकर अपने घर लौट रहे थे,इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी बाइक पर तीन युवक सवार थे जो लापरवाही से गाड़ी चला रहे थे। टक्कर इतना जबरदस्त था कि जमीन पड़ गिर गए,रक्त स्राव तेजी से होने लगा। ग्रामीणआनंन फानन में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया लाया जहां बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया,इधर इलाज को दौरान उनकी मौत हो गई।मौत की खबर सुनते ही पूरे परिवार गहरे सदमे में चला गया। घटना की सूचना पर मझौलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक सवारी युवकों की तलाश शुरू कर दी।उक्त बाइक अमवा बैरागी टोला का बताया जा रहा है। टक्कर मारने के बाद तीनों युवक मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने संवाददाता को बताया कि प्रशासन से सड़क सुरक्षा के कड़े इंतजाम और तेज रफ्तार वाहनों पर कार्रवाई की मांग की है।थानाअध्यक्ष,अवनीश कुमार ने संवाददाता को बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।आवेदन के आलोक मेंअग्रसर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *