बेतिया के आदित्य मधुकर बने भारत सरकार के यूथ आइकॉन बिहार।

बेतिया के आदित्य मधुकर बने भारत सरकार के यूथ आइकॉन बिहार।

Bettiah Bihar West Champaran

बेतिया के आदित्य मधुकर बने भारत सरकार के यूथ आइकॉन बिहार।

बिहार से चुने गए पांच में एक, मुजफ्फरपुर में युवाओं को देंगे प्रेरक संबोधन।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया( पश्चिम चंपारण) पच्छिम चम्पारण जिला मुख्यालय के भोला बाबू कॉलोनी, कमलनाथ नगर निवासी आभा मिश्रा एवं मधुकर मिश्रा के सुपुत्र आदित्य मधुकर को भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा “विकसित भारत युवा कनेक्ट कार्यक्रम (VBYCP)” के अंतर्गत युवा आइकॉन के रूप में चयनित किया गया है।
यह पूरे जिले और राज्य के लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि देश भर से चुने गए 75 युवा आइकॉन में बिहार से केवल पाँच युवाओं को यह सम्मान मिला है। इनमें आदित्य मधुकर भी शामिल हैं। उनके चयन की सूचना भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय ने आधिकारिक पत्र के माध्यम से जारी की है, जिसकी प्रतिलिपि राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के राज्य समन्वयक, शैक्षणिक संस्थानों एवं संबंधित पदाधिकारियों को भी भेजी गई है।

मुजफ्फरपुर के कार्यक्रम में रखेंगे विचार

आदित्य 24 सितंबर 2025 को मुजफ्फरपुर स्थित लंगट सिंह कॉलेज में आयोजित होने वाले विकसित भारत युवा कनेक्ट कार्यक्रम में बतौर बिहार युवा आइकॉन अपने विचार रखेंगे। इस अवसर पर वे युवाओं को प्रेरित करने वाला संबोधन देंगे। आदित्य के चयन की खबर से जिले में खुशी की लहर है। उनके परिजन, मित्र व शुभचिंतक गर्वित हैं।
उनके पिता मधुकर मिश्रा ने कहा— “यह सम्मान केवल हमारे परिवार का नहीं, बल्कि पूरे पश्चिम चंपारण और बिहार का है। हमें उम्मीद है कि आदित्य आने वाले समय में युवाओं को सकारात्मक दिशा देने में अहम भूमिका निभाएँगे।”

क्या है विकसित भारत युवा कनेक्ट कार्यक्रम?

भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय की यह विशेष पहल युवाओं को विकसित भारत 2047 की परिकल्पना से जोड़ने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इसमें चुने गए 75 युवा आइकॉन देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में जाकर युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित करेंगे।

पहले भी दिखा चुके हैं नेतृत्व का परचम

आदित्य मधुकर इससे पूर्व भी अपने नेतृत्व और प्रतिभा का परचम लहरा चुके हैं।
जनवरी 2025 में आयोजित बिहार राज्य स्तरीय युवा उत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त कर उन्होंने राज्य का प्रतिनिधित्व किया। इसके बाद वे नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव में पहुँचे, जहाँ उन्होंने प्रधानमंत्री के समक्ष “विकसित भारत 2047” विषय पर अपने विचार रखे। इससे पूर्व वर्ष 2027 में नासिक, महाराष्ट्र में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भी उन्होंने बिहार का प्रतिनिधित्व किया था। उनके प्रभावी वक्तव्य और दृष्टिकोण को देखते हुए भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय ने उन्हें यंग लीडर के रूप में चिन्हित किया। इन्हीं उपलब्धियों के आधार पर उन्हें अब विकसित भारत युवा कनेक्ट कार्यक्रम के तहत यूथ आइकॉन चुना गया है। आदित्य मधुकर वर्तमान में वाद-विवाद प्रतियोगिताओं, साहित्यिक गतिविधियों और सामाजिक सरोकार से जुड़े आयोजनों में सक्रिय भागीदारी के लिए जाने जाते हैं। उनकी विशेष रुचि युवा नेतृत्व, सामाजिक बदलाव और राष्ट्र निर्माण पर केंद्रित रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *