सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट,
सिकटा( पश्चिमीचंपारण )स्थानीय थानाक्षेत्र के लठियाही गांव में बाउंड्री तोड़ने से मना करने गई एक युवती से मारपीट करने की घटना घटी है।बेटी को पिटता देख पिता गए बचाने तो उनको भी पीटकर जख्मी कर दिया गया है।जख्मी का इलाज बेतिया मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।घटना छह अप्रैल की है।
जख्मी युवती जहरा बतुल(22) ने बेतिया पुलिस को दिए अपने फर्दब्यान मेंं कहा है कि जिअउल कमर उर्फ पप्पू,जौवाद हुसैन,मराहू खातून व तमन्ना खातून ने सभी एक राय होकर हमारे घर पर हरवे-हथियार से लैश होकर आ गए, गाली-गलौज करते हुए बाउंड्री तोड़ने लगे।मैंने इसका विरोध कि तथा बोली कि आप लोग जमीन का नापी करवा लिजिए आप में पड़ेगा तो बाउंड्री तोड़ियेगा।इतना कहते ही जिअउल कमर अपने हाथ में लिए चाकू से नशे की हालत में मेरे सर पर प्रहार कर दिए।
जिसमें मेरा सर कट गया और खुन बहने लगा।तभी जौवाद हुसैन व मराहु खातून लाठी एंव रड से मारकर पीठ,कमर,सीना पर काफी चोट लगा।मैं जमीन पर गिर गई तब जिअउल हाथ पकङकर घसीटने लगा तथा कपङा फाङ दिए।मारपीट के क्रम में तमन्ना खातून मेरे गले से सोने का चैन तथा कान की बाली खिंच ली।जब मेरे पिता जी बचाने आये तो उन्हें सभी ने मिलकर मारपीट किया।जब आसपास के लोग जमा हुए तो सभी हट गए।मैं जख्मी हालत में अपने रिश्तेदार के साथ बेतिया मेडिकल कॉलेज मेंं इलाज कराने आयी।उधर इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि जख्मी महिला के फर्दबयां पर चारों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है।