मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पश्चिम चंपारण दौर में 1 हजार करोड़ की योजनाओं का मिला सौगात।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक भव्य कार्यक्रम में जिले को लगभग 1 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए बीते 20 वर्षों की उपलब्धियां को गिराया और पश्चिम चंपारण से अपने गहरे जुड़ाव पर भाव हो उठे। बेतिया के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री करीब 45 मिनट तक कार्यकर्ताओंऔर स्थानीय लोगों से संवाद करते रहे। इस दौरान उन्होंनेअपने पुराने तेवर में विकास कार्यों की लंबी सूची गिनाई और पश्चिम चंपारण सेअपने गहरे लगाव को याद करते हुये भाऊक हो उठे।