नरकटियागंज बेतिया रेल खण्ड के रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात युवक का शव पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल बेतिया।
साठी से कृष्ण कुमार राय के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
साठी(पच्छिम चम्पारण) नरकटियागंज- मुजफ्फरपुर ही रेलखंड के साठी चनपटिया स्टेशन के बीच पिलर संख्या 229/7 – 229 / 9 के बीच रेलवे ट्रैक से एक 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बुधवार को सुबह में बरामद किया है मृत युवक लाल रंग का शर्ट और लाल रंग का ही पेंट पहना हुआ है तथा दाहिने हाथ में लाल रंग का कलवा बंधे हुए हैं शव को देखने के लिए आसपास के लोग उम्र पड़े थे रेलवे ट्रैक पर धड से सर लगभग 10 फिट लग पड़ा हुआ था शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक की कहीं अन्यत्र हत्या कर साक्ष छुपाने के नियत से शव को लाकर रेलवे ट्रैक पर रख दिया गया है सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजन कुमार दरोगा नीतीश कुमार एवं जमादार रघुनंदन मेहता के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस द्वारा अज्ञात युवक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसी एच बेतियां भेज दिया गया है तथा सोशल मीडिया के माध्यम से मृत्यु युवक के फोटो से पहचान करने की कोशिश की जा रही है प्रथम दृष्टया मामला सुसाइट का लग रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला क्लियर हो पाएगा फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।