बिजली उपभोक्ताओं के लिए लौरिया प्रखंड मुख्यालय में विशेष शिविर का हुआ आयोजन मौके पर मिला समाधान।
लौरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
लौरिया (पच्छिम चम्पारण)
बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के निवारण को लेकर गुरुवार को लौरिया प्रखंड मुख्यालय में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत किया गया, जिसकी शुरुआत सुबह 10 बजे से हुई। शिविर में उपभोक्ताओं की शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया ताकि लोगों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।
सरकार की इस महत्वाकांक्षी पहल के अंतर्गत तीन चरणों में ऐसे शिविर लगाए जाएंगे। पहले चरण का आयोजन लौरिया प्रखंड में हुआ। दूसरा चरण 26 सितंबर को अनुमंडल स्तर पर एसडीओ कार्यालयों में तथा अंतिम चरण 27 सितंबर को जिला मुख्यालय और विद्युत डिवीजन कार्यालयों में बड़े पैमाने पर आयोजित होगा।
शिविर में बिजली बिल, मीटर, नेट मीटर, आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं के अलावा नए कनेक्शन के आवेदन भी लिए गए। कृषि हेतु कई ग्रामीणों ने आवेदन जमा किया जिनमें डुमरा के लाल बाबू यादव, जिरिया के विकास कुमार चौहान, लौरिया के अनुज कुमार, मिश्रा टोला के जितेंद्र कुमार पांडेय, पकड़ी के प्रभु साह, लंगड़ी के मुराद मियां, भेड़ीहारवा के नितेश राव, सरीफ साईं, राजेश राव और सुरेश दास सहित उदयभान राव डुमरा प्रमुख हैं।
कार्यपालक अभियंता लौरिया संजय कुमार व संजय शर्मा ने बताया कि हमारा लक्ष्य उपभोक्ताओं की समस्याओं का स्थल पर ही समाधान करना है।
साथ उन्होंने बताया की उपभोक्ताओं को पीएम सूर्य घर योजना, 125 यूनिट निःशुल्क बिजली योजना और स्मार्ट मीटर से संबंधित जानकारी दी गई।
बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए लोगों को फर्जीवाड़े से सतर्क रहने की सलाह भी दी गई।
मौके पर कार्यपालक सहायक मदुरेस कुमार,सुनील कुमार
बिजली कर्मी पंकज राव, राजकुमार बैठा, राहुल पांडेय, बालेश्वर साह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
