लौरिया में आयोजित जनता दरबार में सात प्रकरणों की हुई सुनवाई, तीन का निपटारा मौके पर।
लौरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
लौरिया (पच्छिम चम्पारण)
शनिवार को लौरिया प्रखंड अंचल परिसर में आयोजित जनता दरबार में लोगों की समस्याओं की सुनवाई की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंचलाधिकारी नीतेश कुमार सेठ ने की। कुल सात प्रकरणों पर सुनवाई हुई, जिनमें से तीन मामलों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया।
इसके साथ ही तीन नए आवेदन दर्ज किए गए, जबकि कुछ विवादों में दोनों पक्षों से आवश्यक कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया। वहीं कुछ मामलों की जांच का जिम्मा संबंधित कर्मियों को सौंपा गया।
अंचलाधिकारी ने उपस्थित फरियादियों से अपील की कि छोटे-छोटे विवाद आपसी समझौते से निपटाएँ और प्रशासन को सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य है—जनसमस्याओं का त्वरित एवं निष्पक्ष समाधान करना।
इस अवसर पर राजस्व अधिकारी राहुल अग्रवाल, प्रधान सहायक बृजेश कुमार, अरविंद राव, विवेक कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।