फाइनेंशियल कंपनी के कर्मियों के द्वारा ₹10 लाख के गबन का मामला उजागर।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
नौतन (पच्छिम चम्पारण)
नौतन थाना क्षेत्र में विगत वर्षों से चल रहे,संपनदना स्फूर्त फाइनेंशियल कंपनी के कर्मियों के द्वारा शाखा से ऋण बांटने के नाम पर 10 लख रुपए गबन हुआ है। इस बात की जानकारी संवाददाता को कंपनी के नवतन शाखा के शाखा प्रबंधक,विकास कुमार श्रीवास्तव ने थाने में आवेदन देकर अपने 10 कर्मियों के ऊपर 10 लाख रुपया गबन करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।थानाअध्यक्ष,प्रमोद कुमार पासवान ने संवाददाता को बताया कि शाखा प्रबंधक के द्वारा जिन 10 कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है,उनमें सोनू कुमार,बबलू कुमार, नवल किशोर,सुजीत पांडे, लाल बाबू कुमार,राजन कुमार गोविंद कुमार,चंदन कुमार, वीरेंद्र कुमार,साहेब कुमार को नामजदअभियुक्त बनाया है।
इन कर्मियों पर 10 लाख 51 हजार रुपए का गबन करने काआरोप लगाया है।शाखा प्रबंधक ने आरोप लगाया है कि महिला समूह के द्वारा पैसा अपने खाते में मंगा कर बैंक के खाते में नहीं जमा किया गया,जिससे कम्पनी को भारी
नुकसान उठाना पड़ा।कंपनी नेअपने राजस्व घाटा को देखते हुए तत्काल प्रभाव से अपने कंपनी से निकाल दिया
है।थानाअध्यक्ष ने संवाददाता को बताया कि कम्पनी के शाखा प्रबंधक केआवेदन पर
काण्ड अंकित कर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
थानाअध्यक्ष ने संवाददाता को बताया कि बहुत जल्द ही इन सभी कर्मियों को गिरफ्तार कर कोर्ट भेजा जाएगा।
