लौंरिया में सवा माह के मासूम को दत्तक ग्रहण संस्थान ने लिया अपने संरक्षण में, रो पड़ा पूरा परिवार।
लौरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
लौरिया(पच्छिम चम्पारण)सथानिय
अशोक स्तंभ परिसर के पास पईन के किनारे से लावारिस हालत में मिले सवा माह के मासूम को रविवार को दत्तक ग्रहण संस्थान बेतिया की टीम अपने साथ ले गई। संस्था ने बच्चे के लालन-पालन की पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है।
टीम में जिला समन्वयक आलोक कुमार, सुपरवाइजर अंतिमा कुमारी, केयरटेकर सुभाषिनी कुमारी, केस वर्कर आदर्श चौरसिया और बाल संरक्षण पदाधिकारी अजय कुमार शामिल थे। सभी सदस्य लौरिया थाना पहुंचे और थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा से औपचारिक अनुमति लेने के बाद दारोगा जयशल कुमार के साथ उस बच्चे के अस्थायी पालक अरुण राउत और उनकी पत्नी अमरावती देवी के घर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार, जब यह मासूम झाड़ियों में लावारिस हालत में मिला था, तब सफाईकर्मी अमरावती देवी ने मानवता दिखाते हुए उसे अपने घर ले जाकर बच्चे का लालन पालन कर रही थी।
