मनरेगा से लगे पेड़ काटने में गिरोह हुआ सक्रिय।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
नरकटियागंज(पच्छिम चम्पारण)
ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा के द्वारा लगे पेड़ काटने में एक गिरोह बहुत सक्रिय है। यह घटना नरकटियागंज क्षेत्र केअंदर की बताई गई है,स्थानीय ग्रामीण इस तरह से मनरेगा से लगे पेड़ काटने वाले गिरोह से भयभीत है,पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल फैल गया है।इस क्षेत्र में दूसरी बातअवैध पेड़ कटाई का मामला सामने आया है।पेड़ कटवा गिरोह
ने सभीअच्छे प्रकार के पेड़, सागवान,सखुआ,महोगनी इत्यादि अन्य कीमती प्रजातियों के पेड़ को काटकर बेचना शुरू कर दिए हैं,जिससे पर्यावरण सुरक्षा परआफत आ गई है।इस तरह की कीमती पेड़ों की काटकर बेचने से पर्यावरणअसंतुलन पैदा हो गया है।स्थानीय ग्रामीणों में,हरिओम पांडे, राकेश कुमार,चंदन यादव,
मुकेश यादव एवं अन्य ने संवाददाता को बताया कि इस तरह से संगठित रूप से पेड़ कटाई का मामला में आसपास के स्थानीय लोगों की संलिप्तता उजागर हो रही है। ग्रामीण ने संवाददाता को बताया कि प्रशासनिक लापरवाही,उदासीनता के कारण संगठित गिरोह खुल्लम खुल्ला बेखौफ होकर मनरेगा से लगे पेड़ों को काटकर क्रय विक्रय कर रहे हैं। ग्रामीण ने इसकी सूचना,अंचल अधिकारी को दी है,उन्होंने कहा कि मनरेगा से लगे पेड़ सरकारी संपत्ति हैं,इसका नुकसान करने वाले को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा,इससे सरकारी राजस्व की हानि होगी,साथ ही पर्यावरण संतुलन बिगड़ जाएगा।अंचलाअधिकारी, सुधांशु शेखर ने संवाददाता को बताया कि इस संबंध में जांच के लिए अंचल कर्मी को स्थल पर भेजा गया है,रिपोर्ट आने के बाद इस पर कार्रवाई की जाएगी,साथ ही इसकी सूचना वन विभाग को भी दे दी गई है,ताकि समय पर इस अवैध पेड़ कटवा गिरोह पर कार्रवाई हो सके।
