पुलिस ने संदिग्ध केमिकल का ड्रम लदा ट्रैक किया जप्त, चालक हिरासत में।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
मझौलिया(पच्छिम चम्पारण)
पुलिस ने देर रात मझौलिया थाना क्षेत्रअंतर्गत लालसरैया चौक के नजदीक NH727 बेतिया मोतिहारी मुख्य मार्ग पर संदिग्ध केमिकल के ड्रम लदे एक ट्रक को जप्त किया है।ट्रक पर प्लास्टिक के डब्बे एवं टीन के जार में संदिग्ध केमिकल पाया गया है। पुलिस ने ट्रक को अपनी अभीरक्षा में लेकर पूछताछ कर शुरू कर दी है। ट्रक यू पी नंबर का है। थानाअध्यक्ष,अवनीश कुमार ने संवाददाता को बताया कि ट्रक पर लदे केमिकल संदिग्ध है,फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि केमिकल वैध याअवेध है। केमिकल का सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला पटना में भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।उन्होंने बताया कि चालक ने पूछताछ में बताया के ट्रक उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से केमिकल लेकर पटना जा रहा था,हालांकि इस मामले में स्वामित्व ढुलाई से जुड़े कागजात और माल के वास्तविक प्रयोग के बारे में संतोषजनक जानकारी नहीं दे सका है। पुलिस ट्रक मालिक माल के स्रोतऔर गंतव्य से जुड़े सभी बिंदु को बारीकी से जांच कर रही है।
