भालू के हमले से महिला हुई बुरी तरह घायल,इलाज जारी।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
रामनगर (पच्छिम चम्पारण)
रामनगर थाना क्षेत्र के शिभालू के हमले से महिला हुई बुरी तरह घायल,इलाज जारी।
शहाबुद्दीनअहमद/बेतिया।
रामनगर थाना क्षेत्र के शिवरही बरवा,वार्ड नंबर 10 की निवासी फूलबनती कुमारी उम्र 18 वर्ष,पिता,हरिंदर कुशवाहा को खेत में जाने पर भालू ने जबर्दस्त हमला कर दिया,जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई,जिसका इलाज स्थानीय सरकारी मेडिकल कॉलेजअस्पताल में चल रहा है। इस तरह की घटना कोई बात सुनने और देखने को मिल रहा है,मगर इस पर वन विभाग के द्वारा कोई नियंत्रण नहीं हो रहा है,विभाग के कर्मी मूकदर्शक बने रहते हैं।इसके पूर्व में भी कई बार इस तरह की घटना सामने आई है,इसमें कई महिला,पुरुष,बच्चा की जान चली गई है।वन विभाग के द्वारा इस पर उचित कार्रवाई करनी चाहिए,साथ ही भालू,शेर,चीता इत्यादि अन्य मानसखोर जानवरों से लोगों को बचाने के लिए सुरक्षित प्रबंध करना चाहिए।
इस तरह की खतरनाक जानवरों को फ्री छूट मिल गई है कि वह खेतों,बागीचा में जाकर उसमें जाने वाले पुरुष, महिला,बच्चे कोअपना भोजा का निशाना बना रहे हैं। विभाग के द्वारा इस पर पैनी नजर रखनी चाहिए,ताकि किसी तरह का कोई हानि नहीं पहुंचे।वरही बरवा,वार्ड नंबर 10 की निवासी फूलबनती कुमारी उम्र 18 वर्ष,पिता,हरिंदर कुशवाहा को खेत में जाने पर भालू ने जबर्दस्त हमला कर दिया,जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई,जिसका इलाज स्थानीय सरकारी मेडिकल कॉलेजअस्पताल में चल रहा है। इस तरह की घटना कोई बात सुनने और देखने को मिल रहा है,मगर इस पर वन विभाग के द्वारा कोई नियंत्रण नहीं हो रहा है,विभाग के कर्मी मूकदर्शक बने रहते हैं।इसके पूर्व में भी कई बार इस तरह की घटना सामने आई है,इसमें कई महिला,पुरुष,बच्चा की जान चली गई है।वन विभाग के द्वारा इस पर उचित कार्रवाई करनी चाहिए,साथ ही भालू,शेर,चीता इत्यादि अन्य मानसखोर जानवरों से लोगों को बचाने के लिए सुरक्षित प्रबंध करना चाहिए।
इस तरह की खतरनाक जानवरों को फ्री छूट मिल गई है कि वह खेतों,बागीचा में जाकर उसमें जाने वाले पुरुष, महिला,बच्चे कोअपना भोजा का निशाना बना रहे हैं। विभाग के द्वारा इस पर पैनी नजर रखनी चाहिए,ताकि किसी तरह का कोई हानि नहीं पहुंचे।
