सिरिसिया व सरगटिया पंचायत के मुखिया, सरपंच समेत वहां के वार्ड सदस्य व ग्राम कचहरी के पंचों ने गुरूवार को अपने पद व गोपनीयता का शपथ लिया।

सिरिसिया व सरगटिया पंचायत के मुखिया, सरपंच समेत वहां के वार्ड सदस्य व ग्राम कचहरी के पंचों ने गुरूवार को अपने पद व गोपनीयता का शपथ लिया।

Bettiah सिकटा

बेतिया /सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट

सिकटा -मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों में सिरिसिया व सरगटिया पंचायत के मुखिया, सरपंच समेत वहां के वार्ड सदस्य व ग्राम कचहरी के पंचों ने गुरूवार को अपने पद व गोपनीयता का शपथ लिया। इसके बाद तमाम जनप्रतिनिधियों ने शराब का सेवन नही करने व बिहार को नशामुक्त प्रदेश बनाने का शपथ लिए। पंचायत निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मीरा शर्मा ने ईश्वर को साक्षी मानकर जनप्रतिनिधियों को उनके पद व गोपनीयता का शपथ दिलाया। शपथ लेने वालों में सिरिसिया पंचायत की मुखिया राधा देवी व सरपंच धनेश्वरी देवी, सरगटिया की मुखिया बिनोबा देवी व सरपंच सुशीला देवी समेत दोनों पंचायतों के सभी वार्ड सदस्य व ग्राम कचहरी के पंचों का नाम शामिल है। इस बीच सिरिसिया व सरगटिया पंचायत के लिए उपमुखिया व उपसरपंच का चुनाव पर्यवेक्षक नरकटियागंज के अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में किया गया। सिरिसिया में उपमुखिया व उपसरपंच का चुनाव निर्विरोध किया गया। इसमें उपमुखिया वैजूल कमर व उपसरपंच ललन चौरसिया सर्वसम्मति साह चुने गए। वही सरगटिया पंचायत के चुनाव में जमकर खीचतान के बाद चुनाव कराया गया। उपमुखिया के लिए सुदामा देवी को दश व सदानन्द साह को मात्र नौ वोट मिले। सुदामा देवी उपमुखिया चुनी गई। वही उपसरपंच के चुनाव में बबीता देवी को दश व दीपक साह को मात्र पांच मत से संतोष करना पड़ा। इसमें चार मत रद्द पाया गया। वही एक पंच अनुपस्थित मिला। उपसरपंच बबीता देवी बनी। चुनावोपरांत नवनिर्वाचित उपमुखिया व उपसरपंचों को उनके भी पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस चुनाव के दौरान किसी तरह की हंगामा से निपटने के लिए सुरक्षा के चौकस प्रबंध किये गयें थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *