कड़ाके की ठंड में अभ्यर्थी हुए परेशान, बिना निबंधन लौटे दर्जनों लोग।

कड़ाके की ठंड में अभ्यर्थी हुए परेशान, बिना निबंधन लौटे दर्जनों लोग।

Bettiah Bihar West Champaran लौरिया

कड़ाके की ठंड में अभ्यर्थी हुए परेशान, बिना निबंधन लौटे दर्जनों लोग।

लौरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

लौरिया (पच्छिम चम्पारण)
अवर निबंधन कार्यालय लौरिया में मंगलवार को कड़ाके की ठंड के बीच निबंधन कराने पहुंचे दर्जनों लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दिनभर इंतजार के बाद भी कई अभ्यर्थियों का निबंधन नहीं हो सका और उन्हें बिना निबंधन कराए ही वापस लौटना पड़ा।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को कुल 67 आवेदन निबंधन के लिए आए थे, लेकिन शाम तक मात्र 30 आवेदनों का ही निबंधन हो सका। शेष 37 लोग ठंड में घंटों इंतजार करने के बाद निराश होकर लौट गए।
बिना निबंधन लौटने वालों में साठी सिरसिया के एकराम अंसारी, काला बरवा के ओबैदुर रहमान, फखरुद्दीन अंसारी, बिसुनपुरवा लौरिया के आलमगीर अंसारी, गोनाही के विवेक विहारी सिंह तथा योगा पट्टी के बद्री लाल यादव सहित कई लोग शामिल हैं।
परेशान अभ्यर्थियों ने बताया कि भीषण ठंड के बावजूद वे सुबह से शाम तक कार्यालय परिसर में इंतजार करते रहे, लेकिन निबंधन नहीं हो पाने के कारण उन्हें लौटना पड़ा। इससे लोगों में खासा आक्रोश देखा गया।
इस संबंध में अवर निबंधन कार्यालय के अधिकारी के मोबाइल नंबर 9110030965 पर संपर्क करने पर बताया गया कि बेतिया में अतिरिक्त प्रभार होने के कारण वे वहां चली गई हैं।
वहीं, अभ्यर्थियों का कहना है कि ठंड के मौसम में इस तरह की अव्यवस्था से आम लोगों को अनावश्यक परेशानी झेलनी पड़ रही है और समय पर निबंधन नहीं होने से उनमें रोष बढ़ता जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *