नव वर्ष केअवसर पर विधि व्यवस्था चुस्त दुरुस्त होगा अनिवार्य: – पुलिस प्रशासन।

नव वर्ष केअवसर पर विधि व्यवस्था चुस्त दुरुस्त होगा अनिवार्य: – पुलिस प्रशासन।

Bettiah Bihar West Champaran

नव वर्ष केअवसर पर विधि व्यवस्था चुस्त दुरुस्त होगा अनिवार्य: – पुलिस प्रशासन।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया (पच्छिम चम्पारण)
नव वर्ष 2026 केअवसर पर विधिव्यवस्था को चुस्तदुरुस्त शांतिपूर्ण बनाए रखने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।इस संबंध में, मुख्य सचिव,प्रत्ययअमृत, डीजीपी,विनय कुमार ने उच्च स्तरीय बैठक की।इस बैठक में,राज्य के सभी जिलों के,
विशेष कर नक्सल प्रभावित,
नेपाल के तराई बेल्ट,पश्चिम चंपारण जिला के वैसे सघन क्षेत्र,बाल्मीकि नगर टाइटगर प्रोजेक्ट,उदयपुर जंगल,सरैया मन,नंदनगढ़,गहिरीकोठी, अम्वामन,मछ्लीलोक जैसे पिकनिक स्पॉट पर लोगों के द्वारा नववर्ष मनाने हेतु,इसके उपलक्ष्य पर,पिकनिक मनाने हेतु,खानपान के हेतु,
मासमदिरा इत्यादि क्रय विक्रय,आवागमन हेतु गाड़ी बाइक,टूव्हीलर,फोरव्हीलर टेंपो इत्यादि का प्रयोग किया जाता है,इसके लिए युवा वर्ग के युवक,युवतियां अपने परिवार के साथ पिकनिक स्पॉट पर पहुंचकर खाना बनाने के क्रम में,डीजे,साउंड बॉक्स,डांस,नौकायन,तास, जुवा,लॉटरी टाइप केअनेक साधन का इस्तेमाल करते हैं इन्हीं सब के बीच में,आपसी वर्चस्व को लेकर लड़ाई झगड़ा मारपीट,गालीगलौज की नौबतआ जाती है,जिसको नियंत्रण करने के लिए पुलिस की व्यवस्था करनी पड़ती है।
इन्हीं सब कारणों को लेकर, विधिव्यवस्था को चुस्तदुरुस्त रखने,शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए मुख्य सचिव,प्रत्यय अमृत,डीजीपी,विनय कुमार ने उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राज्य भर में कानून व्यवस्था में किसी तरह का कोई चुक ना हो इसका विशेष निर्देश,जिला भर के पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी को दिया गया, इस अवसर पर किसी तरह की कोईअप्रिय घटना नहीं हो सके,शांति व्यवस्था, सांप्रदायिक सौहार्द बनी रहे।
बिहार सरकार के पुलिस विभाग इन दिनों की तत्परतापूर्वक तैयारी के लिए
बहुत सारे दिशा निर्देश जारी किए हैं।इसअवसर पर जिला में किसी तरह के कोई ऐसी घटना नहीं हो सके,जिससे विभिन्न समुदायों के बीच आपसी मेल मोहब्बत,स्नेह प्यार,सौहार्द पर कोईआंच नहीं आ सके,ताकि जनता को इस नव वर्ष की खुशी में चार चांद लग जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *