दहेज के नाम पर लाखों की ठगी करने के बाद शादी से किया इनकार।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
बेतिया नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या(15 )निवासी,एक लड़की की शादी के नाम पर लाखों रुपए ठगी की गई है,इतना ही नहीं,दहेज की बढ़ती मांग के कारण यह शादी टूट गई।इस मामले में, मालपुरवा वार्ड संख्या 15 आदर्श चौक निवासी,रानी कुमारी गुप्ता ने शिकारपुरा थाने में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।आरोप लगाया है कि उनकी भतीजी,स्नेही गुप्ता की शादी बगहा एक थाना क्षेत्र के मालवपुरवा निवासी, मंटू र्वा निवासी निवासी,मंटू कुमार साह सेआपसी सहमति से तय हुई थी।वर्ष 2023 से 2025 के बीच देखसुनी,सगाई, मनाई,गृहप्रवेशऔरअन्य रसमो के नाम पर लड़के पक्ष ने धीरे-धीरे नगद,सोने की आभूषण,मोबाइल,कपड़ा, मिठाइयां सहित लगभग 29 लख रुपए सेअधिक की संपत्ति ले ली।21 नवंबर 2025 को शादी की तिथि तय हो गई,लेकिन 15 दिन पहले लड़का पक्ष के लोगों ने अचानक स्कॉर्पियो गाड़ी,5 लाख रुपया केअतिरिक्त दहेज की मांग रख दी। दहेज मांग पूरी न होने पर लड़के वाले उसके परिजनों ने शादी करने से इनकार कर दिया। समाज में उनकी प्रतिष्ठा का भी हनन किया,इस संबंध में कई बार पंचायती भी हुई,लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।प्रभारी थानाअध्यक्ष,मिथलेश कुमार ने संवाददाता को बताया कि मामले में 7 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है, इसके संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
