लौरिया में लापरवाह ट्रक चालक ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौके पर मौत, ट्रक चालक मौक़े से हुआ फरार।
लौरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
लौरिया (पच्छिम चम्पारण)
लौरिया–रामनगर मुख्य मार्ग पर साहू जैन स्टेडियम के सामने रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार और लापरवाही से ट्रक चला रहे चालक ने युवक को ठोकर मार दी, जिसके बाद वह वाहन छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई।
घटना की सूचना मिलते ही लौरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच, बेतिया भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी। मृतक की पहचान लौरिया थाना क्षेत्र के धोबनी पंचायत अंतर्गत सुगौली गांव निवासी सुकट मुखिया के 18 वर्षीय पुत्र वसंत मुखिया के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार वसंत कल यानी सोमवार को बाहर मजदूरी के लिए जाने वाला था। इसी क्रम में वह लौरिया बाजार खरीदारी करने आया था और बाजार से लौटते समय साहू जैन स्टेडियम के सामने हादसे का शिकार हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वसंत की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस ने घटनास्थल से ट्रक को जब्त कर थाना ले आई है और चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। वसंत चार भाइयों और दो बहनों में तीसरे नंबर पर था तथा अविवाहित था। युवक की असामयिक मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि आसपास के लोग उन्हें ढांढस बंधाने में जुटे हैं।
थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि मामले में विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। ट्रक चालक की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
