लौरिया संवाददाता उमेश ठाकुर की रिपोर्ट
लोरिया थानाक्षेत्र के मिश्रटोला गांव के एक साठ वर्षीय वृद्ध महिला का शव लौरिया मर्हिया मुख्य सड़क के बीच पुल के पास पाया गया।जानकारी के अनुसार वृद्ध महिला रविवार के अहले सुबह नित्य क्रिया हेतु गांव के संरेह में गयीथी जब काफी देर तक घर वापस नहीं आयी तो परिजनों ने खोजबीन करना शुरू किया तब वृद्ध महिला का शव गांव के बाहर मुख्य सड़क पर बीचला पुल के समीप पायी गयी
मृतक की पहचान मिश्रटोला निवासी स्व झुलन राम की पत्नी शिवरति कुंवर के रूप में हुई।घटने की सुचना पर लौरिया पुलिस पहुंची तथा घटनास्थल पर बारीकी से छानबीन की।वृद्ध की संदिग्ध हालात में शव बरामद होने से परिजन सहित ग्रामीण भी स्तबध थे।घटना क्यों कैसे हुई यह पुलिस के अनुसंधान में पता चल पायेगा।वहीं घटनास्थल पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम हेतु बेतिया भेजवाया।वहीं परिजन इसे हत्या की आशंका जता रहे हैं।वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया की परिजन के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।वहीं पुलिस हर पहलू पर सुक्षमता से जांच कर रही है।वहीं इस घटना से क्षेत्र में चर्चाओ का बाजार गर्म है