देश हित के लिए सुरक्षा से समझौता नही :सतीश

देश हित के लिए सुरक्षा से समझौता नही :सतीश

Bettiah
देश हित के लिए सुरक्षा से समझौता नही :सतीश

 

बेतिया /सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट, देश हित से समझौता नही हो सकता है।जवान सिमा पर कड़ी निगहबानी तो करते ही है सामाजिक उत्थान के बारे में भी सोचती और काम करती है।उक्त बातें एसएसबी सिकटा कैम्प के प्रभारी असिस्टेंट कमांडेंट सतीश कुमार गुप्ता ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा।वे जवानों के वार्षिक प्रशिक्षण समारोह को संबोधित करते हुए बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि

।हमे सीमा पर सरहद की निगहबानी के साथ साथ सामाजिक कार्यो को भी देखना होता है।सीमा पर बसे गांव के लोगों में सामाजिक चेतना का भी विकास करना जरूरी होता है।और सबसे अधिक इसमे महत्वपूर्ण विषय है शिक्षा का।एक महीने तक चले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जवानों को रिफ्रेशमेंट ट्रेनिंग दी गई।जिसमें जवानों को हथियारों का प्रशिक्षण, अग्नेयास्त्रों को फायर करना, इनडोर क्लासेज, योगा और पीटी कराया गया।एसएसबी के इंस्पेक्टर नीतीश कुमार और इंद्रजीत सिंह ने जवानों को प्रशिक्षित किया।इसमे विजयी प्रतिभागियों को डिप्टी कमांडेंट मनोज कुमार के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।प्रशिक्षण के क्रम में बेस्ट फ़ायरर के रूप में कांस्टेबल दशरथ, बेस्ट इनडोर कांस्टेबल हरेराम बोलारिया, हथियारों की हैंडलिंग में कांस्टेबल वरुण को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया।कमांडेंट श्री शर्मा ने पुरस्कार वितरण के बाद कहा कि प्रशिक्षण हमलोग ट्रेनिंग सेंटर में तो लेते ही है।साल में एक बार फिर से प्रशिक्षण लेने से किसी चीज की भूलने की संभावना नही रहती है।वही सहायक सेनानायक श्री गुप्ता ने देश के भौगोलिक स्थिति व सीमा पर पिलर से संबंधित जानकारी जवानों को दिया। डिप्टी कमांडेंट श्री कुमार ने जवानों को प्रशिक्षित कर रहे प्रशिक्षक को भी सम्मानित किया।समापन समारोह के क्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।जिसमें बिहु डांस, भोजपुरी डांस, भांगड़ा एवं विभिन्न लोक कलाओं का प्रदर्शन किया गया।अंत मे वार्षिक प्रशिक्षण समारोह का समापन जवानों एवं अधिकारियों के साथ बड़े खाने से हुआ।मौके पर एसएसबी के कई जवान शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *