बेतिया /सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट, गुप्त सूचना पर छापेमारी कर बलथर पुलिस ने भौरा गांव से 15 लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।गिरफ्तार प्रभु पटेल भौरा गांव का ही रहनेवाला है।थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में कांड अंकित कर कारोबारी को जेल भेज दिया गया है। उधर कंगली पुलिस ने एक पियक्कड़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।गिरफ्तार सुगहाभवानीपुर गांव कारामकिशोर बीन है।थानाध्यक्ष पीके समर्थ ने जानकारी देते हुए बताया कि पियक्कड़ के विरुद्ध कांड दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। वही गोपालपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्यवाई करते हुए दो लीटर शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।यह कार्यवाई बिरइठ गांव से की गई है।दोनों गिरफ्तार मंजू राम, और जितेंद्र पासवान है।जिनके पास से एक एक लीटर शराब जब्त किया गया है।वही एक पियक्कड़ लालू राम को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष राजरूप राय ने इसकी पुष्टि किया है।बताया कि इन सभी मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर सभी को न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।