*बेतिया /सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट*
स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक कार्यवाई के दौरान लगभग साढ़े आठ किलो नेपाली गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने एक बाइक भी जब्त किया है।यह कार्यवाई शिकारपुर गांव स्थित रामजानकी मंदिर के पास से की गई है।घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ मादक पदार्थ के सौदागर मादक पदार्थ की खेप लेकर निकलने वाले है।सूचना पर कार्यवाही कर एक बाइक पर जा रहे दो लोगो की तलाशी ली गई तो दोनों के पास से एक बोरा में छुपा कर रखे करीब आठ किलो तीन सौ ग्राम गांजा जब्त किया गया।तत्काल दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और बाइक को भी जब्त कर लिया गया।दोनों कारोबारी की पहचान बलथर थानाक्षेत्र के सडकिया टोला गांव के मुमताज गद्दी उर्फ बग्गा गद्दी और रोज गद्दी के रूप में की गई है।दोनों के खिलाफ थाना कांड संख्या 97/21 दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।