बेतिया /सिकटा से संवाददाता अमर कुमार
प्रखंड में विश्वकर्मा पूजा की धूम मची रही।सभी कलकारखानों में बैदिक मंत्रोचारण के बीच पूजा अर्चना की गई।एसएसबी कैम्प में भी सश्त्रों की पूजा एसएसबी के निरीक्षक सह सिकटा कैम्प प्रभारी राजनंदन कुमार ने किया।वही लोगों ने बाइक का भी पूजा किया।इसदौरान बाइक धोने वालो व मिठाई बिक्रेताओं की चांदी रही।इन दोनों दुकानों पर लोगो का तांता लगा रहा।पूजा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया।पूजा के दौरान भक्तों ने सृष्टि के रचयिता बाबा विश्वकर्मा से मानव जीवन की रक्षा करने की मांग किया।ताकि कोरोना जैसी घातक बीमारी का समूचे विश्व से सफाया हो सके।