बेतिया /चनपटिया से संवाददाता मुखलाल महतो के अनुसार शुक्रवार के दिन पूरे हर्षोल्लास में मंत्रोपचार के साथ बाबा विष्वकर्मा की पूजा अर्चना कुमार बाग इंडस्ट्रियल एरिया में सभी सरकारी गैर सरकारी कल कारखानों में सृष्टि के आदि शिल्पी भगवान विष्वकर्मा का पूजनोत्सव के साथ मनाया गया।बताते चलें कि शास्त्रिय मान्यता के अनुसार बाबा विष्वकर्मा की पूजा का विधान वैदिक काल से ही है। तथा वास्तु विधान के प्रसंग में उनकी पूजा अर्चना सर्वदा से होती रही है। इस से पूजा धन्य धान्य एवं सुख समृद्धि चाहने वाले मनुष्य को विष्वकर्मा की पूजा करना मंगलप्रद होता है।वही चनपटिया के पावर ग्रिड में भी काफी धूमधाम से बाबा विष्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई।मौके पर सहायक विधुत अभियंता अंकित कुमार, कनीय विद्युत अभियंता गुरुकेश शास्त्री,ऑपरेटर धुरेन्द्र शर्मा, अनिल कुमार, नवीन कुमार, गुड़ु कुमार, जूनियर लाईन मैन चांदनी कुमारी,लाईन मैन जोखू साह, वकील आलम,सुबोध सिंह आदि मौजूद रहे।
