कारा महानिरीक्षक कोरोना संक्रमण  को देख कारा में ई- मुलाकाती का उपलब्ध कराया  सुविधा।

कारा महानिरीक्षक कोरोना संक्रमण को देख कारा में ई- मुलाकाती का उपलब्ध कराया सुविधा।

Bihar West Champaran

बेतिया: न्यूज़ ब्यूरो वकीलूर रहमान खान, बिहार सरकार के कारण एवं सेवाएं निरीक्षणlलय गृह विभाग (कारा) द्वारा वर्तमान समय में नोबेल करोना वायरस( कोविड-19) को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा महामारी घोषित किया गया है राज्य की कराओ में ससीमित बंदियों में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने एवं उस से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के उद्देश्य से बंदियों के परिजनों को कारा आकर मुलाकात करने की व्यवस्था पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है।

मुलाकात की व्यवस्था के प्रतिबंधित होने से बंदियों में संभावित मानसिक तनाव की स्थिति को दृष्टि पथ में रखते हुए कारा निरीक्षणनालय ने बंदियों से मुलाकात के लिए ई- मुलाकात सिस्टम लागू कर दिया है सिस्टम लागू कर दिया है अब बंदी कारा से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अपने परिजनों/ डॉक्टरों एवं अधिवक्ताओं से मुलाकात कर सकते हैं इस संदर्भ में बेतिया जेल अधीक्षक रामाधार सिंह ने बताया कि कारा महा निरीक्षक कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणनाले गृह विभाग( कारा) के आदेश के आलोक में स्थानीय बेतिया कारा में यह सुविधा उपलब्ध करा दी गई है।

वही श्री सिंह ने यह भी बताया कि ई मुलाकात सिस्टम की सुविधा का उपयोग करने हेतु इच्छुक लोगों को भारत सरकार के ईपरिजन के वेब पोर्टलपोर्टलwww.eprisons.nic.in पर निबंधन(Registration) करने पर मुलाकातइसे संबंधित सत्यापन के बाद कारा प्रशासन इसकी अनुमति देगा और मुलाकात के संबंधित मोबाइल तथा ई-मेल पर मैसेज भेज कर मुलाकात का दिन और समय प्रेषित किया जाएगा इस नई व्यवस्था के लागू होने से काराओ में सन सीमित बंदियों के परिजनों द्वारा अपने बंदी से आसानी से ई- मुलाकात कर सकेंगेसकेंगे इस व्यवस्था के तहत बंदी के संबंधी एवं अधिवक्ता को ही इसकी सुविधा मिलेगी इसके अतिरिक्त राज्य की सभी जेलो मैं टेलीफोन बूथ अधिस्थापित किया गया है।

बंदियों द्वारा अपने परिजनों के उपलब्ध कराए गए लैंडलाइन नंबर/ मोबाइल नंबर पर भी बातचीत की सुविधा होगी टेलीफोन बूथ के माध्यम से दी जा रही जिससे बंदियों एवं परिजनों में काफी हर्ष है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *