शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियो की बैठक, दिए गए कई निर्देश

शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियो की बैठक, दिए गए कई निर्देश

Bettiah सिकटा

 

सिकटा, प्रखंड प्रशासन पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक तैयारी शुरू कर दिया है।इसी कड़ी में एक बैठक आयोजित किसान भवन में की गई।जिसमें सभी थानाध्यक्ष, एआरओ, सेक्टर मजिस्ट्रेट ने भाग लिया।बैठक में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट से उनके बूथों की जानकारी ली गई।यह निर्देश दिया गया कि एकबार फिर से अपने अपने मतदान केंद्रों की भौतिक सत्यापन करे।जिसमे मुख्य रूप सेमतदान केंद्र पर भवन की स्थिति, पेयजल, शौचालय, रैम्प और मोबाईल नेटवर्क की सुविधा है कि नही।अगर कही भी किसी चीज की कमी दिखे तो इसकी सूचना तुरंत कार्यालय को दिया जाय।जिस बूथ पर अधिक मतदाता है, वहाँ पर वोटिंग देर तक होने की संभावना है इस लिए मतदाताओं को परेशानी नही हो इसपर बिशेष रूप से चर्चा की गई।बैठक में यह भी जोर दिया गया कि सभी पदाधिकारी चुनाव कार्य मे मिले अपने दायित्व का निर्वहन पूरी लगन से करेंगे ताकि चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जा सके।इसके साथ ही कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई।बैठक की अध्यक्षता कर रही बीडीओ मीरा शर्मा ने कहा कि चुनाव में कही कोई गड़बड़ी नही हो सभी थानाध्यक्ष इस पर नजर रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *