मझौलिया प्रखंड के परसा पंचायत के पूर्व मुखिया द्वारा कराए गए कार्यो की हुई जांच !
परसा के ग्रामीणों की शिकायत पर पहुँचे डी आर डी के निदेशक !
निर्देशक ने कार्यो में गुणवत्ता लाने का दिया निर्देश ।
मझौलिया संवाददाता संजय पांडे की रिपोर्ट
बेतिया/ मझौलिया – मनरेगा योजना की जाँच से संपूर्ण प्रखंड में मचा हड़कंप ।मझौलिया प्रखंड अंतर्गत परसा पंचायत के परसा डुमरिया घागवा घाट ,बांध सह सड़क तथा पशु शेड का पूर्व मुखिया सुनील तिवारी उर्फ भूषण तिवारी द्वारा कराए गए मनरेगा योजना से कार्यो के बारे में ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत पर जाँच को पहुँचे निदेशक सुजीत कुमार बरनवाल ने कार्यो की गहन निरक्षण किया तथा कार्य से संबंधित आवश्यक जानकारी पंचायत सचिव
शंभु शरण राय एवं उपस्थित ग्रामीणों से ली । उन्होंने बताया कि परसा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष कामेश्वर सिंह एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा लिखित आवेदन में पूर्व मुखिया द्वारा मनरेगा योजना से कराए गए कार्यों में अनियमितता की शिकायत की गई है उसी आलोक में जिलाधिकारी पश्चिम चंपारण के आदेशानुसार जांच की गई है तथा जांच रिपोर्ट जिला पदाधिकारी को दिया जाएगा। जांच के समय एक्सक्यूटिव इंजीनियर सुरेश प्रसाद चौधरी कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज कुमार पांडे पूर्व मुखिया सुनील तिवारी वर्तमान मुखिया पुतुल ठाकुर उर्फ शिव शंकर ठाकुर भूटी यादव रोजगार सेवक सुबोध कुमार श्री लाल यादव सुभाष यादव संजीव कुमार उप मुखिया सिपाही मिया सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। साथ ही पंचायत में वर्तमान मुखिया द्वारा कराए जा रहे मनरेगा योजना की भी जांच की गई तथा कार्यों में गुणवत्ता लाने का निर्देश दिया गया।