- *बिजली का केबल एवं डीपी नहीं लगाने के लिए ग्रामीणों ने जमकर किया विरोध
- *अभिकर्ता एवं विद्युत कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों ने किया जमकर मारपीट*
- *मामला शिकारपुर थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव की है*
- *अभिकर्ता अब्दुल हक की आवेदन पर शिकारपुर पुलिस ने दो नामजद अभियुक्तों सहित 10 अज्ञात लोगों पर किया प्राथमिकी दर्ज
*बेतिया न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान*
शिकारपुर थाना क्षेत्र के बरवा बरौली पंचायत के अंतर्गत खजूरिया बरवा गांव में बिजली विभाग के अभिकर्ता पिता के झुमका गांव निवासी अब्दुल हक द्वारा खजूरिया बरवा गांव में बिजली के जर्जर तार को बदलकर केवल एवं डीपी बॉक्स लगाने का कार्य किया जा रहा था तू एक आई ग्रामीण भड़क उठे और कार्यरत कर्मियों एवं अभिकर्ता के साथ मारपीट एवं लूटपाट करने लगे
बिजली विभाग के वोल्टास कंपनी द्वारा मनोनीत अभिकर्ता अब्दुल हक ने इस संदर्भ में शिकारपुर पुलिस को लिखित आवेदन दिया है उक्त आवेदन के आलोक में शिकारपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खजूरिया बरवा निवासी परदेसी तथा लाल मोहम्मद सहित 10 अज्ञात लोगों के विरुद्ध धारा 341,323,379,504,506,34, आईपीसी एक्ट के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रसर कार्रवाई में जुट गई है