शार्ट सर्किट से पांच दुकान जलकर खाक, अग्निशमन की टीम ने घटना पर पाई काबू।

शार्ट सर्किट से पांच दुकान जलकर खाक, अग्निशमन की टीम ने घटना पर पाई काबू।

Bettiah Bihar West Champaran

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया(पच्छिम चम्पारण) घटना नगर थाना, बेतिया की है जहां संत कबीर चौक समीप पांच दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में लाखों का नुकसान हुआ है, बता दे की इस आगलगी में कपड़े की दुकान साहित खिलौने की दुकान जलकर खाक हो गया है। वहीं आग की घटना सोमवार के करीब 7: 10 सुबह की बताई जा रही है,

इस आगलगी की घटना की सूचना स्थानिया लोगों द्वारा दुकानदार साहित अग्निशमन विभाग एवं नगर थाना बेतिया को सुचित किया गया, इसके पूर्व स्थानिया लोगों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही थी। घटना की सूचना मिलते ही जिला अग्निशमन पदाधिकारी गणेश कुमार, अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच आग को बुझाने का प्रयास किया, काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, तब तक सभी पांचों दुकान का सामान जलकर राख हो गया था।

बता दे की आगलगी की घटना में किशन बाग निवासी नौशाद आलम रेडीमेड कपड़ा व्यवसायी, द्वार देवी चौक बबलु आलम उर्फ गुड कपड़ा व्यवसायी, गैस लाल चौक जितेंद्र कुमार श्रीवतास्तव कपड़ा व्यवसायी, राजगुरू चौक धर्मेन्द्र कुमार कपड़ा व्यवसायी, एवं पुरानी गुदरी के जियाउल हक खिलौने व्यवसायी बताए गए है। जिन्होंने बताया कि करीब लाखो से अधिक के सामानों का नुकसान इस आगलगी में हो गई है। आगलगी इस घटना में घटना स्थल पर सूचना प्राप्त होते ही स्थानिया सांसद डा संजय जयसवाल, नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, रविंदर सिंह, उपमेयर प्रतिनिधि रमण गुप्ता एवं वार्ड पार्षद अरमान आदि पहुंचे जहां आग में हुए सामानों की क्षति का जायजा उन्होंने लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *