बेतिया / चनपटिया/ गौनाहा संवाददाता की संयुक्त रिपोर्ट
रामपुरवा बौद्ध स्तंभ, गौनाहा
गौनाहा प्रखंड के रमपुरवा गांव के समीप गुरुवार के दिन दिनाँक 14 अक्टूबर 2021 को चनपटिया प्रखंड के ग्राम पंचायत राज पश्चिमी तुरहा पट्टी के मुखिया इंजीनियर इं0 शिवम कुमार उर्फ राजा बाबु और उनके पंचायत के लोगों के साथ बौद्ध स्तंभ पर जा कर गौतम बुद्ध के विचारों को जनता तक पहुचाने का संकल्प लिया और उनके प्रतिमा पर मल्यांकन किया।
मौके पर चंदन मौर्य, राम नारायण प्रसाद, सुनील कुमार, गोपाल पटेल, अनुराग कुमार भारती, प्रदीप राम ,पंडित राम, सुरेश प्रसाद ,और अन्य उपस्थित रहे