- आमजन की सुरक्षा एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए बारीकी से करें जाँच : जिलाधिकारी।
- सिनेमा एडवायजरी समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
- 125 सीट के दो स्क्रीन वाले परमानेंट मल्टी कॉम्प्लेक्स के निर्माण हेतु प्रस्ताव पर हुई चर्चा।
बेतिय न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान
जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में द बिहार सिनेमा रूल्स, 1974 की धारा 5 के तहत जिले में गठित सिनेमा एडवायजरी समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा, पश्चिम चम्पारण द्वारा बताया गया कि मौजा-करगहिया पूरब, थाना सं0 132, खाता सं0 02 खेसरा सं0 586 (पार्ट) रकबा 98 डीसमिल भूमि पर 125 सीट के दो स्क्रीन वाले परमानेंट मल्टी कॉम्प्लेक्स के निर्माण हेतु श्री शकील अहमद, प्रतिनिधि, जेएके होटल एण्ड अरकॉडे, बेतिया सीटी सेन्टर के द्वारा अनुमति हेतु आवेदन पत्र नक्शा के साथ समर्पित किया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया कि आमजनों की सुरक्षा एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए द बिहार सिनेमा रूल्स, 1974 में निहित नियमों के तहत उक्त प्रस्ताव की एक-एक बिन्दु की गहनता से जांच की जाय ताकि किसी भी प्रकार की चूक की गुंजाईश नहीं रहे। साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रस्तावित निर्माण कार्य की बारीकी से जांच करने का निदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है।
उन्होंने कहा कि उक्त आशय से संबंधित आम सूचना का प्रकाशन सभी सार्वजनिक स्थल पर कराया जाए ताकि प्रस्तावित स्थल अथवा प्रस्ताव में किन्हीं का कोई हित निहित हो तो वे दावा-आपत्ति दाखिल कर सकें। आम।सूचना का प्रकाशन सार्वजनिक स्थल यथा व्यवहार न्यायालय, प्रखंड, अंचल में कराया जाएगा।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार सहित सिनेमा एडवायजरी समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।