वैक्सीनेशन हेतु आधार कार्ड उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में निर्वाचन में प्रयुक्त होने वाले सभी फोटो पहचान पत्र होंगे मान्य।

वैक्सीनेशन हेतु आधार कार्ड उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में निर्वाचन में प्रयुक्त होने वाले सभी फोटो पहचान पत्र होंगे मान्य।

Bettiah Bihar
  • ”एक डोज अधूरा, दो से पूरा”
  • 18 अक्टूबर को कोविड-19 टीकाकरण का मेगा कैम्प।
  • सेकेन्ड डोज लेना है अनिवार्य, नजदीकी सेशन साइट पर जाकर अवश्य लें कोविड-19 टीका का सेकेन्ड डोज।
  • जिले के सभी पीएचसी में सुबह 09.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक उपलब्ध है वैक्सीनेशन की सुविधा।

बेतिया न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान

 

जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि 18 अक्टूबर को कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए जिले में मेगा कैम्प का आयोजन निर्धारित है। जिले में ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड-19 वैक्सीन के फर्स्ट डोज एवं सेकेन्ड डोज से लाभान्वित करने के उदेश्य से मेगा कैम्प का आयोजन किया गया है। मेगा कैम्प की सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर ली जाय ताकि सफलतापूर्वक वैक्सीनेशन कार्य सम्पन्न हो सके। उन्होंने कहा कि टीकाकरण केन्द्र पर वैक्सीनेशन के लिए आवश्यक संसाधन, सिरिंज, वैक्सीन, स्वास्थ्यकर्मी हर हाल में उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में अधिकारियों को निदेशित कर रहे थे।

 

उन्होंने कहा कि आमजन को यह भी बतायें कि एक अधूरा, दो से पूरा अर्थात कोरोना से बचाव के लिए सिर्फ फर्स्ट डोज पर्याप्त नहीं है, पूरी तरह सुरक्षित रहने के लिए सेकेन्ड डोज भी बेहद ही जरूरी है। इसलिए नजदीकी सेशन साइट पर जाकर सेकेन्ड डोज अवश्य लें।

 

उन्होंने कहा कि जो लोग पूर्व में फर्स्ट डोज ले लिये हैं तथा दूसरे डोज का समय हो गया है, उन्हें उत्प्रेरित करते हुए नजदीकी सेशन साइट पर सेकेन्ड डोज दिलाना सुनिश्चित किया जाय। साथ ही जिला कमांड एण्ड कंट्रोल रूम के माध्यम से भी सेकेन्ड डोज के योग्य लाभार्थियों को कॉल कराकर तथा एसएमएस के माध्यम से टीका का सेकेन्ड डोज लेने को बताएं।

 

उन्होंने कहा कि आमजन को वैक्सीन लेने हेतु मोटिवेट करने के लिए मोबलाईजर के रूप में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदियां, विकास मित्र, टोला मरकज कार्यकर्ता, डीलर, पीआरएस, शिक्षकों को युद्धस्तर पर लगाया जाय ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड-19 वैक्सीन के सेकेन्ड डोज सहित फर्स्ट डोज से लाभान्वित किया जा सके। साथ ही पंचायतों में प्रॉपर तरीके से माईकिंग सहित अन्य माध्यमों से लाभार्थियों का उत्प्रेरण करायें।

 

उन्होंने निदेश दिया कि लाभुकों को वैक्सीन से लाभान्वित करने के उपरांत सेम डे में ही कोविन पोर्टल पर अपडेशन कार्य पूर्ण करना है। उन्होंने कहा कि फर्स्ट डोज लेने वाले व्यक्तियों को फर्स्ट डोज एवं सेकेन्ड डोज लेने वाले व्यक्तियों को सेकेन्ड डोज में त्रुटिरहित इन्ट्री करायी जाय।

 

जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि ससमय सेशन साइट प्रारंभ हो जाना चाहिए। सभी मेडिकल टीम सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों, वैक्सीन के साथ सेशन साइट पर ससमय उपस्थित रहेंगे। सिविल सर्जन को इसका सख्ती के साथ अनुपालन सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया। वहीं अनुमंडल पदाधिकारियों को वैक्सीनेशन कार्य का लगातार अनुश्रवण एवं समीक्षा करने को कहा गया।

 

सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग के निदेशानुसार वैक्सीनेशन के लिए अनिवार्य आवश्यक कागजात आधार कार्ड नहीं रहने की स्थिति में निर्वाचन में प्रयुक्त होने वाले फोटो पहचान पत्र के आधार पर भी लाभार्थी को कोविड-19 वैक्सीन से लाभान्वित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही जिले के सभी पीएचसी में सुबह 09.00 बजे से लेकर रात्रि के 09.00 बजे तक वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध है, लाभार्थी उक्त अवधि में आकर वैक्सीन ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *