इस बार छठ को लेकर नयी उम्मीद दिख रही है क्युकि पिछ्ले साल Covid-19 के वजह से लोग घट पर नहीं मना पाये थे छठ

इस बार छठ को लेकर नयी उम्मीद दिख रही है क्युकि पिछ्ले साल Covid-19 के वजह से लोग घट पर नहीं मना पाये थे छठ

Bettiah चनपटिया

बेतिया/ चनपटिया संवादाता मुखलाल महतो कि रिपोर्ट

चनपटिया प्रखंड के चरगाहा पंचायत वार्ड नंबर 1, 2,3, 4 मे छठ पर्व के शुभ अवसर पर यहां चारों वार्ड की आम जनता छठ पूजा-अर्चना करने वाले छठ बर्ती मैं अपार हर्ष देखा जा रहा है कारण है कि करुणा को लेकर विगत 2 वर्षों से छठ व्रत पर  करोनाा मे बंद रहने के कारण छठ का पर्व छठ व्रतियों ने अपने आंगन एवं प्रांगण में निष्ठा पूर्वक किया था मगर आज करुणा खत्म होने के कारण प्रत्येक व्यक्ति अपने अपने छठ व्रत को हर्ष व उल्लास के साथ छठ घाटों पर मना रहा है जिसको लेकर छठ व्रतियों सहित आम लोगों में हर्ष उल्लास देखा जा रहा है

छठ पर्व करने वाले माता-पिता, गांव की मां बहन दादी चाची मौसी फुआ इत्यादि को छठ घाटों पर किसी प्रकार का कष्ट नहीं हो जिसको देख उमेश कुशवाहा सहित प्रबंध समिति के अन्य सदस्य के सहयोग से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चरगाहा पंचायत के वार्ड नंबर 1 से 4 तक के छठ व्रतियों के लिए छठ घाटों पर सुंदर पंडाल एवं बिजली की व्यवस्था तथा साफ-सफाई की पूर्ण ध्यान रखी जा रही है यह छठ घाट कलक्ष्मीपुर मे एक उत्तरवाहिनी नदी के तट पर है इस छठ घाट पर प्रत्येक वर्ष शांतिपूर्वक से छठ पूजा किया जाता है इसकी जानकारी देते हुए उमेश प्रसाद कुशवाहा ने कहा इस छठ घाट पर समिति के सभी सदस्यों को लगा दिया गया है कि वह अपना कर्तव्य जिम्मेदारी पूर्वक निभाएं ताकि उक्त छठ घाट पर किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो यदि किसी व्यक्ति पर किसी प्रकार का संदेह हो रहा है तो समिति के सदस्य प्रशासनिक पदाधिकारी को सूचित करें ताकि वैसे व्यक्ति के साथ कानूनी कार्रवाई हो सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *