अज्ञात वाहन के चपेट में आने से सास बहू  की मौत, मृतका में एक आशा कार्यकर्ता भी शामिल।

अज्ञात वाहन के चपेट में आने से सास बहू की मौत, मृतका में एक आशा कार्यकर्ता भी शामिल।

Bettiah Bihar
  • घायल युवक की बीस दिन पहले हुई थी शादी।
  • घायल अरबाज की पत्नी व मां की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही।
  • सदमे में डुबा देवराज का बगही।
  • चार घंटे रहे लौरिया रामनगर मुख्य पथ
  • मुआवजे के आश्वासन पर माने लोग।
  • राजद नेता शंभु तिवारी के पहुंचने व स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता के पहल पर टुटा जाम।
  • प्रशासन से मुआवजे मांग पर अंडे रहे लोग।
  • घंटों मशक्कत के बाद जाम टुटा

अज्ञात वाहन के चपेट में आने से सास बहू  की मौत, मृतका में एक आशा कार्यकर्ता भी शामिल।

न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान,बेतिया /लौरिया।
देवराज के बसवरिया – कंधवलिया के बीच में स्थित एचपीसीएल पेट्रोल पंप के समीप एक अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक पर सवार 3 ब्यक्तियों में से सास – बहू की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं घायल पुत्र की इलाज हेतुबेतिया अस्पताल भेजा गया जहां गंभीर हालत देखते हुए गोरखपुर भेजा गया। । मृतकों में एक ही परिवार के हैं, जो रिश्ते में सांस और बहु है विदित हो कि मंगलवार को बगही गाँव के हकदार मियां का पुत्र अरबाज अपनी पत्नी मुन्नी खातून (30) वर्ष और माँ शायरा खातून (48) वर्ष को बैठाकर लौरिया बाजार मार्केटिंग के लिए ले जा रहा था। बुधवार को उसके चचेरे भाई का निकाह था। इधर लौरिया जाने के क्रम में पेट्रोल पंप के समीप रामनगर की ओर से आ रही एक अज्ञात टैंकर के पिछले पहिया के चपेट में आने से तीनों सड़क पर गिर गए। वहीं गाड़ी का चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। इधर सास और बहू दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों व पुलिस के सहयोग से घायल अरबाज को लौरिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर कर दिया, जहां घायल को गोरखपुर भेजा गया। एक साथ एक ही परिवार के दोसदस्यों की मौत पर देवराजवासियों ने लौरिया – रामनगर मार्ग को करीब चार घंटे तक अवरुद्ध कर दिया। मौके पर पहुंचे दारोगा रामलखनदेव राम और अंचल सचिव रविन्द्र कुमार रवि व प्रखंड प्रमुख शंभु तिवारी सहित स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि गोलु मुन्ना भाई सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओ के पहल पर लोगों को समझा बुझाकर सड़क मार्ग बहाल किया और लोगों को आश्वस्त किया कि दो सप्ताह के भीतर मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता उपलब्ध करा दी जाएगी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *