क्रैश कोर्स का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराने का निदेश, मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 में बेहतर प्रदर्शन करने हेतु छात्रों के लिए चलायें क्रैश कोर्स : जिलाधिकारी।

क्रैश कोर्स का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराने का निदेश, मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 में बेहतर प्रदर्शन करने हेतु छात्रों के लिए चलायें क्रैश कोर्स : जिलाधिकारी।

Bettiah Bihar
क्रैश कोर्स का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराने का निदेश, मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 में बेहतर प्रदर्शन करने हेतु छात्रों के लिए चलायें क्रैश कोर्स : जिलाधिकारी।

 

न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान

बेतिया। जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा, 2022 हेतु क्रैश कोर्स चलाने की आवश्यकता है ताकि जिले के अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं इन परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रौशन कर सके। क्रैश कोर्स चलाने की समुचित व्यवस्था शीघ्र की जाय ताकि छात्र-छात्राएं इसका लाभ प्राप्त कर सके। जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में समीक्षात्मक बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निदेशित कर रहे थे।

जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 महामारी को लेकर विद्यालयों में पठन-पाठन प्रभावित हुआ है। कोरोना आपदा को शिक्षा विभाग द्वारा बखूबी अवसर में बदलने का कार्य किया गया है। फेसबुक क्लासेज के माध्यम से विभिन्न वर्गों के छात्र-छात्राओं तक शिक्षा पहुंचायी गयी है। उन्नयन बिहार, पश्चिम चम्पारण के फेसबुक पेज के माध्यम से हजारों बच्चों तक गुणवतापूर्ण शिक्षा पहुंचाया जाना अत्यंत ही सराहनीय है। इसी लगन एवं मेहनत से वैसे बच्चे जिनके समक्ष अबतक शिक्षा की रौशनी पहुंची है उन बच्चों तक शिक्षा पहुंचाने का कार्य निरंतर किया जाता रहे।

उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी एवं इनोवेशन से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जिले के प्रत्येक बच्चे तक पहुंचाने का लक्ष्य है। इस दिशा में अधिकारी पूरी तत्परतापूर्वक कार्य करें ताकि शिक्षा से वंचित बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करायी जा सके। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन माध्यम यथा-फेसबुक, व्हाट्सएप, यू-ट्यूब आदि से दी जा रही शिक्षा जिले के विकास तथा आने वाली पीढ़ी के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ऑनलाइन क्लासेज का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करने का निदेश भी दिया।

समीक्षा के क्रम में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि निदेशानुसार दिसंबर माह में मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 हेतु क्रैश कोर्स का संचालन प्रारंभ कर दिया जायेगा। इस हेतु सभी आवश्यक तैयारियां ससमय पूरी कर ली जायेगी।

इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री विनोद कुमार विमल, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, श्री राघवेन्द्र मणि त्रिपाठी, श्री राजन कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *