चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।

चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।

Bettiah Bihar East Champaran मझौलिया

मझौलिया संवाददाता संजय पांडे की रिपोर्ट

बेतिया /मझौलिया – शुक्रवार को प्रखण्ड परिसर मझौलिया में बिहार दिव्यांगता विशिष्ट पहचान पत्र (यूडीआईडी कार्ड) प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अस्थिजन,श्रवण बाधित,दृष्टिबाधित व मानसिक दिव्यांगता का पूर्व से बने ऑफलाइन निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र के साथ सभी जरूरी कागजात के साथ जमा किया गया इस शिविर में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बैजू कुमार मिश्रा ने बताया कि ऑफलाइन दिव्यांगता प्रमाण पत्र सक्षम प्राधिकार के द्वारा जो पूर्व में निर्गत किया गया है।

उसे ऑनलाइन करने के लिए यह शिविर आयोजित किया गया है। वहीं पीडब्लूडी दिव्यांग संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष बिनय चौबे ने बताया कि युद्ध स्तर पर इस प्रमाणीकरण का कार्य किया जा रहा है। ऐसे में संघ की कोशिश रहेगी कि मार्च तक हर हाल में शत प्रतिशत दिव्यांगजनों का यूडीआइडी कार्ड बनाया जा सके। उक्त शिविर में खबर लिखे जाने तक लगभग 387 दिव्यांगजनों का प्रमाणीकरण किया गया। मौके पर डॉक्टर राशिद अली,मोहम्मद फैयाज, जय राम सैनी,विवेक कुमार सरकार, सन्नी कुमार डाटा एंट्री ऑपरेटर रौशन कुमार,कार्यपालक सहायक रविरंजन कुमार, आदित्य राज,दीपक कुमार राम,शशिदेव राम,विकास मित्र आदि कर्मी मौजूद रहे। फोटो भी साथ में है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *