24 मजदूरों को कराया गया मुक्त, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, नई दिल्ली को परिजनों ने दिया था आवेदन

24 मजदूरों को कराया गया मुक्त, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, नई दिल्ली को परिजनों ने दिया था आवेदन

Bettiah Bihar सिकटा
24 मजदूरों को कराया गया मुक्त, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, नई दिल्ली को परिजनों ने दिया था आवेदन

बेतिया/सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट

सिकटा – गोपालपुर थानाक्षेत्र के बिरइठ गांव में एक ईंट भट्ठा(चिमनी)पर कार्य कर रहे 24 मजदूरों को मुक्त कराया गया है।एलियो, अंचलाधिकारी मनीष कुमार और गोपालपुर पुलिस के सहयोग से मजदूरों को मुक्त कराया गया है।मिली जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद का एक ठीकेदार राजकुमार ने उत्तरप्रदेश के ही संभल के 24 मजदूरों को गोपालपुर थानाक्षेत्र के बिरइठ गांव में म0 मुस्ताक अली के चिमनी में कार्य करने के लिए रखवा दिया।बाद में चिमनी मालिक उन मजदूरों का शारीरिक, मानसिक और आर्थिक शोषण करने लगा।उनलोगों को काम करने के बाद पैसा भी नही देता था।इसके बाद मजदूरों ने अपनी आपबीती परिजनों को बताया।परिजन इसकी शिकायत राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग नई दिल्ली को किया।इसपर आयोग ने पहल कर कार्यवाई को लिखा।इसके बाद अंचलाधिकारी, एलईओ और गोपालपुर पुलिस के सहयोग से उन मजदूरों को चिमनी के मालिक के चुंगल से मुक्त कराया गया है।सीओ मनीष कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में सभी मजदूरों को ईंट भट्ठा संचालक से मुक्त कराकर गोपालपुर पुलिस को सुपुर्द किया गया है।इसमे 11 पुरुष और 13 महिला के साथ करीब 10 छोटे छोटे बच्चे भी शामिल है।उधर प्रशासन के इस कार्यवाही के बाद हड़कंप मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *