गरीबों की सुने, काम मे कोताही बर्दाश्त नही:-सांसद जनता दरवार में फरियादियों की उमड़ी भीड़, सांसद ने दिया त्वरित कार्यवाई का निर्देश।

गरीबों की सुने, काम मे कोताही बर्दाश्त नही:-सांसद जनता दरवार में फरियादियों की उमड़ी भीड़, सांसद ने दिया त्वरित कार्यवाई का निर्देश।

Bihar West Champaran

बेतिया/ सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट,    बाल्मीकिनगर लोकसभा के सांसद सुनील कुमार के पहल पर प्रखंड के बलथर चौक स्थित मध्य विधालय में जनता दरवार का कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी।इसमे रेल, बिजली, सड़क, शिक्षा, बृद्धवस्था पेंसन, जमीनी विवाद के लगभग डेढ़ सौ आवेदन पड़े।समस्या को देखते हुए सांसद श्री कुमार ने संबंधित अधिकारियों को आवेदन थामते हुए इसके त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया।कहा कि समस्या का हल करना जरूरी है।सभी अधिकारी कान खोल कर सुन ले, गरीबों के हितों की अनदेखी बर्दाश्त नही की जाएगी।

अधिकारी चाहे जो भी हो, गरीबो की बातों को सुने, उन्हें बार बार प्रखंड मुख्यालय का चक्कर नही लगाना पड़े इसलिए उनके कामो पर विशेष ध्यान देकर उनकी समस्याओं का हल निकालने का प्रसास करे।सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ सीधे गरीबो तक पहुचे, कही कोई बिचौलिए हावी नही हो अधिकारी सुनिश्चित करे।काम मे कोताही किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नही की जाएगी।जहाँ जहाँ सड़के टूटी है उसे ठीक कराई जाय ताकि आवागमन सुचारू हो सके।इसके लिए सांसद ने मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया।इस क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या रेल की है।लोगो ने सासंद से रक्सौल-नरकटियागंज भाया सिकटा रेलखंड पर द्रुतगामी रेल का परिचालन और रेलवे रिजर्वेशन टिकट काउंटर खोलने का भी मांग किया।सांसद श्री कुमार ने बताया कि लोगो की समस्या तो है, संबंधित अधिकारी की निर्देश दिया गया है।

कि इस कार्यक्रम में पड़े आवेदन पर त्वरित कार्यवाई करे।आगे बताया कि रेल परिचालन में थोड़ी दिक्कतें कोरोना महामारी के कारण हुई है।वावजूद इसके इस क्षेत्र से रेल परिचालन समेत अन्य रेल से संबंधित समस्या दूर हो इसके लिए रेलमंत्री से मिलकर समस्या से अवगत कराते हुए समस्या को दूर करवाने का पूरा प्रयास करूंगा।ताकि इस क्षेत्र की समस्या खत्म हो सके।इसके साथ ही सांसद ने सभी अधिकारियों को निर्देशित भी किया कि आप सब काम करे ताकि परिणाम बेहतर मिल सके।मौके पर सांसद प्रतिनिधि राजेश पटेल,बीडीओ मीरा शर्मा, सीओ मनीष कुमार, एमओ सुशील प्रताप सिंह,आरईओ के कार्यपालक अभियंता रामदेव चौधरी, एसडीओ रामनारायण साह, पथनिर्माण विभाग के एसडीओ, बिजली विभाग के जेई, बीएओ, बीइओ, त्रिवेणी और घोड़ासहन कैनाल के एसडीओ, मैनाटॉड बीडीओ, सीओ, मधुसूदन पटेल, भागवत ठाकुर, उदय कुमार, अनिल कुमार,शिवेंद्र कुमार शिबू,सुदामा सिंह समेत सैकड़ो भाजपा व जदयू कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *