श्री सहस्त्र चंडी महायज्ञ को लेकर निकली गई कलश यात्रा 2151 महिला एवं कन्याओं ने जल भरा

श्री सहस्त्र चंडी महायज्ञ को लेकर निकली गई कलश यात्रा 2151 महिला एवं कन्याओं ने जल भरा

Bettiah सिकटा

बेतिया/सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट

सिकटा से महज चार किलोमीटर की दूरी पर , पड़ोसी देश नेपाल के पर्सा जिला अंतर्गत स्थित बंजारी माई स्थान पर नव दिवसीय श्री चंडी सहस्त्र महायज्ञ का शुभारंभ किया गया है।यज्ञ का उद्घाटन बीरगंज के सीडीओ उमेश कुमार ढकाल ,एसपी रमेश कुमार बस्नेते,और सशस्त्र के एसपी राजेन्द्र खड़का ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। गाजे बाजे के साथ 2151 महिला एवं कुँवारी कन्याओं का भव्य कलश यात्रा जुलूस बंजारी, भीष्वा ,सिकटा बाजार, पुरैनिया होते हुए जयमंगलापुर उतर वाहिनी में जल भरा।आचार्य त्रिलोकी मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जल भरवाया।कार्यक्रम के अध्यक्ष रामेश्वर महतो,कोषाध्यक्ष मुन्ना वर्मा और मंच संचालक अनिल वर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि नव दिनों तक चलने वाले इस महायज्ञ में देश विदेशों के साधु संतों का प्रवचन का आयोजन किया जाएगा।मेला भी लगेगा।जिसमे बच्चों से लेकर बड़ो तक के मनोरंजन के साधन उपलब्ध रहेंगे।यज्ञ में 51 यज्ञमान शामिल रहेंगे जो पूजा अर्चना में शामिल रहेंगे।यज्ञ का मुख्य उद्देश्य विश्व में शांति,उन्नति रहे, सभी स्वस्थ रहे ,का है।इस अवसर पर कलश यात्रा में दीपेंद्र सिंह,रामु जायसवाल, अनिल जायसवाल, जालिम मुखिया, मलख महतो,किसनाथ, सत्यनारायण, गणेश, सरोज,रघुवीर साह, रंजीत साह, लालबाबू साह, हंसराज समेत हजारों महिला एवं पुरुषों ने भाग लिया।सुरक्षा व्यवस्था ने भीष्वा चौकी के एसआई युवराज पांडेय समेत कई अन्य शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *