जिलास्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न।

जिलास्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न।

Bettiah Bihar West Champaran

जिलास्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

बेतिया। जिला पदाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम, 1989, नियम 1995 के तहत गठित जिलास्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हुयी।

समीक्षा के क्रम में जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल-401 अत्याचार पीड़ितों को मुआवजा का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से किया गया है। इसी तरह कुल-33 अत्याचार पीड़ितों को मुआवजा का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से किया गया है। साथ ही 23 स्वीकृत मुआवजा प्रस्तावों के निष्पादन हेतु पीएफएमएस पर पेयी आईडी तैयार की जा रही है।

उन्होंने बताया कि हत्या से पीड़ित के कुल-14 आश्रितों को पेंशन भुगतान प्रतिमाह की जाती है। माह 2023 तक उक्त सभी पेंशनधारियों को भुगतान किया जा चुका है।

जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक विभागीय रोस्टर के अनुसार कराना सुनिश्चित करेंगे। विशेष लोक अभियोजकों को निर्देश दिया गया कि माननीय न्यायालय में लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करायेंगे।

जिला पदाधिकारी द्वारा जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार से संबंधित मामलों का त्वरित गति से निष्पादन कराना सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य में लापरवाही एवं शिथिलता नहीं बरती जाय।

इस अवसर पर माननीय विधायक, श्री विरेन्द्र गुप्ता, माननीय विधान पार्षद, श्री भीष्म सहनी सहित पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री अमरकेश डी, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, श्री अनिल राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *