उर्वरक निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न, लिए गए कई निर्णय

उर्वरक निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न, लिए गए कई निर्णय

Bettiah Bihar

 

बेतिया/सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट

सिकटा- प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक ई किसान भवन में सम्पन्न हुई।बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसमें प्रखंड में रासायनिक उर्वरकों की उपलब्धता, उर्वरक किसानों को निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराने, पंचायत स्तर पर किसान सलाहकार एवं कृषि समन्यवक की भूमिका प्रभावशाली ढंग से लागू करने पर चर्चा की गई।साथ ही सभी कृषि समन्यवयक को कहा गया कि रवि फसलों के उत्पादन अनुसार विभिन्न उर्वरक की आवश्यकता को लेकर पंचायतवार आकलन कर 24 घंटे के अंदर प्रतिवेदन दे।रासायनिक उर्वरकों के दर पर नियंत्रण हेतु कालाबाजारी या अधिक दर पर बिक्री के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।सभी किसान सलाहकार एवं कृषि समन्यवक को निर्देश दिया गया कि अपने क्षेत्र में गतिशील रहकर खाद बिक्रेता के के द्वारा किसानों को उपलब्ध कराई गई खाद के दामों की जानकारी भी लेते रहे। बैठक में उपस्थित बीडीओ मीरा शर्मा ने कहा कि सभी किसान से जुड़े कर्मी इस बात का विशेष ध्यान रखे कि किसी भी सूरत में किसानों को दिक्कत नही हो।खाद की कालाबाजारी करने वालो, ऊंचे दामों पर खाद बेचने वाले दुकानदारों पर निश्चित रूप से कार्यवाई करे ताकि कालाबाजारी पर रोक लगाई जा सके।किसान देश की रीढ़ है।हमे उनके मानसम्मान और जेब पर अधिक बोझ नहीं पड़े देखना हम सब की जिम्मेदारी है।सभी सचेत रहे, और स्थिति पर नजर रखे, गड़बड़ी पर तुरंत कार्यवाई करे।बैठक में कर्मियों के कम उपस्थिति पर बिफरी बीडीओ ने संबंधित कर्मी से स्पष्टीकरण की मांग भी किया है।बैठक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह, आत्मा संघ के अध्यक्ष हरिशंकर सिंह के अलावे किसान सलाहकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *