बेतिया /सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट
*सिकटा*- सीमावर्ती क्षेत्रों से हो रही खाद की तस्करी पर प्रशासनिक महकमा सख्त तेवर में है।इसको लेकर बीडीओ मीरा शर्मा ने सीमा पर तैनात एसएसबी से सहयोग का अपील करते हुए खाद की तस्करी पर अंकुश लगाने का अनुरोध किया है।पत्रांक 91 दिनांक 11 दिसम्बर के माध्यम से बीडीओ ने कहा है कि किसानों के खेत की फसलों के लिए डीएपी, एमओपी, एसएसपी, एनपीके आदि खाद सरकार द्वारा किसानों को अनुदानित मूल्य पर उपलब्ध कराई जाती है।जिससे किसान लाभान्वित हो सके।लेकिन कुछ लोग अनुचित लाभ कमाने के लिए छोटे छोटे वाहनों, साइकिल, मोटरसाइकिल, व अन्य साधनों से विभिन्न सीमाई मार्गो से नेपाल में तस्करी की जाती है।जो एक गंभीर मामला है।उन्होंने कहा है कि अपने स्तर से इसे रोकने के लिए उचित कार्यवाई करने का मांग किया है।उधर इसकी जानकारी बीडीओ ने अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, संयुक्त कृषि निदेशक और जिला पदाधिकारी को दिया है।