बेतिया पश्चिमी चंपारण चनपटिया प्रखंड के बीआरसी भवन में दिनांक 28, 12, 2021 को जैतिया पंचायत से सरपंच वर्षा देवी उपसरपंच सीता देवी जोकि निर्विरोध चुनी गई जैतिया पंचायत 20 वार्ड पंच परमेश्वर से विजेता हुए
बेतिया चनपटिया संवाददाता मुखलाल महतो कि रिपोर्ट
सरपंच श्रीमती वर्षा देवी और उपसरपंच श्रीमती सीता देवी उन्होंने शपथ ग्रहण से जब निकला तब सब पंचों को कहा की माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी द्वारा जो शराबबंदी लगाया गया है मैं उस पर घर घर जाकर एक अभियान चला दूंगी पंच पद पर जितनी मेरी बहने जीती हुई हैं उनके साथ काम करूंगी और उन्होंने एक और भी बात कह डाली अगर शराब पीने वाले अगर नहीं मानते हैं अगर हमारे घर का क्यों नहीं है उनको भी करवाई करूंगी अगर नहीं सुनते हैं नहीं मानते हैं तो मैं थाना में कंप्लेंट कर कर उसको भेजूं आऊंगी मैं अपनी पंचायत जैतिया को स्वास्थ्य पंचायत के नाम से रखना चाहती हूं मैं श्रीमती वर्षा देवी जितिया पंचायत की पूरा जनता गण को 26 जनवरी के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं करती हूं